Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर दिल्ली में मंथन, प्रदेश अध्यक्ष बदलने की भी तैयारी; किसको मिलेगी कमान?

    Updated: Sat, 03 May 2025 09:24 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) कमेटी के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। नई कार्यकारिणी के साथ राज्य अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की चर्चा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर तेज हुई तैयारी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। नई कार्यकारिणी के साथ राज्य अध्यक्ष पद पर भी नए सिरे से तैनाती हो सकती है। कांग्रेस की मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का तीन साल का कार्यकाल अप्रैल महीने में पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में नई कार्यकारिणी के साथ अध्यक्ष पद पर भी तैनाती होगी ऐसी चर्चाएं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को दोबारा दिल्ली में प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात की। तीनों ही नेताओं की मुलाकात अलग अलग हुई है। संगठन में किन को क्या पद देना है, क्षेत्रीय व जातीय संतुलन पर चर्चा की गई।

    177 दिनों से भंग है कांग्रेस कमेटी

    हाईकमान पूरा संतुलन बनाकर ही कार्यकारिणी का गठन करेगा ताकि किसी भी तरह का विवाद न हो। पिछले 177 दिनों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ जिला व ब्लॉक कमेटियां भी भंग है।

    यदि प्रतिभा सिंह को हटाया जाता है तो अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर संगठन में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है।

    अध्यक्ष के लिए इन नेताओं का भी नाम

    कसुम्पटी से विधायक व सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक संजय अवस्थी व चंद्रशेखर का नाम काफी समय से अध्यक्ष पद को लेकर जोड़ा जा रहा है। हाइकमान अध्यक्ष की नियुक्ति करते वक्त क्षेत्रीय व जातीय समीकरण के अलावा नेता की पृष्टभूमि व जनता के बीच कितनी पकड़ है संगठन के लिए कितना काम किया है इन तथ्यों को भी मद्देनजर रखता है उसके बाद ही नियुक्ति की जाती है।

    इस साल के अंत में पंचायत, जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होने हैं। ऐसे में हाईकमान नियुक्ति हर पहलू को ध्यान में रखेगा ताकि किसी तरह का विवाद या विरोध देखने को न मिले। इसलिए हाइकमान तीनों नेताओं के बीच सामंजस्य बिठाना चाहता है जिसके लिए तीनों की राय ली जा रही है।

    आज वापस लौटेंगे सीएम सुक्खू

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार दोपहर बाद दिल्ली से वापिस शिमला लौटेंगे। पहले शनिवार को वापिस आने का कार्यक्रम था, लेकिन कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से बैठक के लिए वह दोपहर तक दिल्ली में ही रूके। सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री भी शिमला पहुंच जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- सुक्खू सरकार में सब ठीक नहीं! डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहात्री के पोस्ट से सियासी भूचाल; दिल्ली तक मची खलबली