Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samosa Controversy: 'महाराष्ट्र की तरह हिमाचल में ऑपरेशन लोटस...', CM सुक्खू ने समोसा पॉलिटिक्स पर सुनाई खरी-खरी

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:26 PM (IST)

    Himachal Samosa Controversy हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर समोसा पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra Election 2024) कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने उन्हें समोसा ऑफर किया। उन्होंने कहा कि यहां जो राजनीति हो रही है वह समोसे पर है या विकास पर महिलाओं के सम्मान पर।

    Hero Image
    हिमाचल में समोसे पर जमकर राजनीति हो रही है (जागरण फाइल फोटो)

    एएनआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश में चल रहे समोसे विवाद को छेड़ते हुए मुख्यमंत्री ने प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया। फिर मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वह समोसे पर है या विकास पर या फिर महिलाओं के सम्मान पर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपसे कुछ बातें कहना चाहता हूं, सच का सामना हमेशा झूठ से सामना होता रहा है, सच झूठ से कई बार टकराता है। लेकिन अंत में जीत सच की होती है। महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान 'ऑपरेशन लोटस' चलाया गया था।

    बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

    महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव युवाओं को रोजगार और किसानों के सम्मान के मुद्दों पर होना चाहिए। हमारा नारा है कि इस देश की संस्कृति में न कोई कटता है, न कोई बंटता है। कोई राजनीतिक दल इस दल को नहीं बांट सकता। कोई नेता इस देश को नहीं काट सकता.

    'बीजेपी का रवैया बचकाना और हास्यस्पद'

    वहीं, बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि समोसे पर राजनीति बीजेपी के बचकाना व्यवहार को बताती है। पिछले विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतने के बाद से ही बीजेपी राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बदनामी का अभियान चला रही है। उन्होंने प्रेसकर्मियों से कहा कि जांच अधिकारियों के दुर्व्यवहार के बारे में थी, लेकिन मीडिया ने सीआईडी ​​जांच को समोसे में बदल दिया।

    डीजीपी ने इस संबंध में पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है। सीएम सुक्खू ने भाजपा पर उनकी सरकार को गिराने के लिए अभियान चलाने का भी आरोप लगाया, क्योंकि उनकी सरकार को गिराने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' विफल हो गया था।

    उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उठाने में भाजपा का व्यवहार बचकाना और हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनावों में उनकी सरकार की विफलता के बाद से ही उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है और बाद में भी उसे इसमें सफलता नहीं मिली।

    सुरक्षा कर्मचारियों को परोसे गए थे समोसे

    बता दें कि सीएम सुक्खू के लिए बनाए गए समोसे और केक उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोसे गए, जिससे विवाद पैदा हो गया और सीआईडी ​​जांच की जरूरत पड़ी, जिसके बाद यह खबर वायरल हो गई और इस पर जमकर राजनीति हुई।

    दरअसल, सीआईडी ​​के एक बड़े अधिकारी ने 21 अक्टूबर की घटना पर अपने नोट में कहा कि जांच में सामने आया कि मुख्यमंत्री जब सीआईडी मुख्यालय का दौरा कर रहे थे उस दौरान जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया।

    उधर, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए विपक्षी भाजपा ने कहा कि सुक्खू सरकार को राज्य के विकास की चिंता नहीं है, बल्कि उसकी चिंता केवल 'मुख्यमंत्री के समोसे' की है।

    यह भी पढ़ें- क्या है हिमाचल का 'समोसा कांड', CM सुक्खू की प्लेट का स्वाद कैसे बीजेपी ने लिया; पढ़िए पूरा माजरा