Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल CM सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, आज की सभी मीटिंग की कैंसिल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:14 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अस्वस्थ होने के कारण शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओकओवर में रहे। वायरल से पीड़ित होने के कारण उन्होंने सभी प्रस्तावित बैठकों को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री आमतौर पर सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हैंl वहीं आज होने वाली अनुबंध कर्मचारियों के मामले की बैठक भी कैंसिल हो गई है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत खराब हो गई है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अस्वस्थ होने के कारण पूरा दिन शिमला स्थित सरकारी आवास ओकओवर में रहे। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते सभी प्रस्तावित बैठकें रद्द की गईं।

    तीन दिन से वायरल से पीड़ित हैं सीएम सुक्खू

    मुख्यमंत्री तीन दिन से वायरल से पीड़ित हैं। सामान्य तौर पर मुख्यमंत्री सुक्खू सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं लेकिन इस बार घर पर ही रहने का निर्णय लिया, ताकि कोई अन्य वायरल की चपेट में न आ जाए। सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में करुणामूलक आधार पर सरकारी विभागों में नौकरियां प्रदान करने के मामले में बैठक आयोजित होनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के इन चार मंदिरों के परिसरों का होगा कायाकल्प, CM सुक्खू ने बनाया मास्टर प्लान

    आज यानी मंगलवार को अनुबंध कर्मचारियों के मामले को लेकर भी बैठक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण यह बैठक भी नहीं हो पाएगी। रविवार को भी मुख्यमंत्री ने पूरा दिन आराम किया। अगले वित्त वर्ष के लिए बजट तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधायक प्राथमिकता बैठक के बाद मुख्यमंत्री वित्त और योजना विभाग के अधिकारियों की अलग से बैठक की थी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Samosa Controversy: सीएम सुक्खू की प्लेट से कैसे गायब हुआ समोसा, कौन कर गया चट; इंक्वायरी बैठी तो हुआ खुलासा