हिमाचल CM सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, आज की सभी मीटिंग की कैंसिल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अस्वस्थ होने के कारण शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओकओवर में रहे। वायरल से पीड़ित होने के कारण उन्होंने सभी प्रस्तावित बैठकों को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री आमतौर पर सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हैंl वहीं आज होने वाली अनुबंध कर्मचारियों के मामले की बैठक भी कैंसिल हो गई है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अस्वस्थ होने के कारण पूरा दिन शिमला स्थित सरकारी आवास ओकओवर में रहे। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते सभी प्रस्तावित बैठकें रद्द की गईं।
तीन दिन से वायरल से पीड़ित हैं सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री तीन दिन से वायरल से पीड़ित हैं। सामान्य तौर पर मुख्यमंत्री सुक्खू सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं लेकिन इस बार घर पर ही रहने का निर्णय लिया, ताकि कोई अन्य वायरल की चपेट में न आ जाए। सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में करुणामूलक आधार पर सरकारी विभागों में नौकरियां प्रदान करने के मामले में बैठक आयोजित होनी थी।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के इन चार मंदिरों के परिसरों का होगा कायाकल्प, CM सुक्खू ने बनाया मास्टर प्लान
आज यानी मंगलवार को अनुबंध कर्मचारियों के मामले को लेकर भी बैठक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण यह बैठक भी नहीं हो पाएगी। रविवार को भी मुख्यमंत्री ने पूरा दिन आराम किया। अगले वित्त वर्ष के लिए बजट तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधायक प्राथमिकता बैठक के बाद मुख्यमंत्री वित्त और योजना विभाग के अधिकारियों की अलग से बैठक की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।