Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Budget 2024: गाय के रखरखाव के मुद्दे पर तपा सदन, CM सुक्खू बोले- गौ को माता का दर्जा कागजों तक सीमित नहीं रखेंगे

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:44 PM (IST)

    Himachal Budget 2024 हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र जारी है। इस बीच आज विधानसभा में मंगलवार यानी आज गौ सदनों की खराब हालत का मुद्दा सदन में गुंजा। इस बाबत सीएम सुक्खू ने बताया कि गौरक्षा के लिए हिमाचल सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गऊ माता को माता का दर्जा दिया गया है और यह दर्जा महज कागजों तक सीमित नहीं रहेगा।

    Hero Image
    CM सुक्खू बोले- गौ को माता का दर्जा कागजों तक सीमित नहीं रखेंगे

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को गौ सदनों की खस्ताहालत का मुद्दा भी गूंजा। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई। कृषि मंत्री चंद्र कुमार की विपक्षी सदस्यों को लेकर की गई टिप्पणी से सदन में माहौल गरमा गया और दोनों ओर से शोरगुल होने लगा। बाद में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदस्यों को आश्वात किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गऊ माता को दिया गया है माता का दर्जा: मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री ने कहा कि गऊ माता को माता का दर्जा दिया गया है और यह दर्जा महज कागजों तक सीमित नहीं रहेगा। सरकार प्रयास करेगी कि प्रदेश में बनने वाले नए काऊ सेंक्चुरी में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी काऊ सेंक्चुरी ऐसी जगह नहीं बनेगी, जहां सुविधाएं मुहैया करवाना मुश्किल हो।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: जयराम ठाकुर का सरकार पर जोरदार हमला, कहा- हिमाचल की आबकारी नीति दिल्ली के शराब घोटाले की तरह

    निजी भूमि लेने का प्रयास करेगी सरकार

    सरकार प्रयास करेगी कि इसके लिए ऐसे स्थान को चिन्हित किया जाएगा, जहां पानी भी आसानी से उपलब्ध हो और चरने के लिए भी जगह हो। उन्होंने कहा कि काऊ सेंक्चुरी के लिए यदि सरकारी भूमि उपलब्ध न हो तो सरकार निजी भूमि लेने के भी प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गौ वंश को खुले में छोड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी और यह व्यवस्था करेगी कि गाय को उसके मालिक ने कब छोड़ा और कितने समय यह गौ सदन में रही।

    शराब की बिक्री को लेकर बोले हर्षवर्धन

    उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि शराब की प्रत्येक बोतल की बिक्री पर लगाए गए मिल्क सैस से अभी तक 90 करोड़ 77 लाख, 99 हजार 232 रुपए अर्जित किया गया है। यह राजस्व एक अप्रैल 2023 से लेकर 31 जनवरी तक का है और इस वित्त वर्ष के अंत तक यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुएगा। उन्होंने कहा कि मिल्क सैस का पैसा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। वे सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल का जवाब दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Shimla Crime: नेरवा में पानी की टंकी में तैरता मिला सुनार का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत; इलाके में मच हड़कंप