Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Crime: नेरवा में पानी की टंकी में तैरता मिला सुनार का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत; इलाके में मच हड़कंप

    Shimla Crime हिमाचल प्रदेश के शिमला अंतर्गत नेरवा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक बिहार का रहने वाला है और उसका शव शिमला में देखा गया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मामले में हत्या का अंदेशा में जताया जा रहा है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

    By narveda kaundal Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:04 PM (IST)
    Hero Image
    नेरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत; इलाके में मच हड़कंप

    संवाद सूत्र, नेरवा। उपमंडल चौपाल के अंतर्गत नेरवा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

    बताया जा रहा है कि मृतक का शव पानी की टंकी से बरामद किया है। मृतक की पहचान गगन नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और नेरवा में सुनार का काम करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेजा। मामले में हत्या का अंदेशा में जताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है

    एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम जुन्गा को भी सूचित किया गया है। टीम की ओर से मौके से साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे। एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। मामला हत्या का है या नहीं इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: जयराम ठाकुर का सरकार पर जोरदार हमला, कहा- हिमाचल की आबकारी नीति दिल्ली के शराब घोटाले की तरह