Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल भाजपा अध्यक्ष बिंदल और विधायक सुखराम को अग्रिम जमानत, हाई कोर्ट ने देश छोड़ने पर लगाई रोक, क्या है पूरा मामला

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    BJP President Rajiv Bindal हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और विधायक सुखराम चौधरी को अग्रिम जमानत दी। सिरमौर जिले के माजरा थाना क्षेत्र में धारा 163 का उल्लंघन करने का आरोप है। कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अग्रिम जमानत को स्थायी करने का आदेश दिया जिसमें जांच में शामिल होना होगा।

    Hero Image
    हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल व पांवटा साहिब से भाजपा विधायक सुखराम चौधरी।

    विधि संवाददाता, शिमल। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। दोनों नेताओं पर सिरमाैर जिला के माजरा थाना क्षेत्र के तहत धारा 163 का उल्लंघन करने का आरोप है। इन्हें पहले से ही हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत मिली हुई है। अब यह राहत स्थायी करते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अग्रिम जमानत को स्थायी करने के आदेश जारी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश छोड़ने पर लगाई रोक

    न्यायाधीश विरेंदर सिंह ने प्रार्थियों की जमानत याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश पारित किए। कोर्ट द्वारा लगाई शर्तों के अनुसार प्रार्थियों को कानून के अनुसार, जब भी जांच अधिकारी द्वारा बुलाया जाएगा, मामले की जांच में शामिल होना होगा। कोर्ट ने इन्हें न्यायालय की पूर्व अनुमति के बिना भारत छोड़ने पर रोक भी लगाई है।

    सुनवाई की तारीख पर ट्रायल कोर्ट में होना होगा उपस्थित

    प्रार्थियों को आदेश दिए गए हैं कि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मामले के तथ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति को कोई प्रलोभन या धमकी नहीं देंगे। इन्हें नियमित रूप से प्रत्येक सुनवाई की तारीख पर ट्रायल कोर्ट में उपस्थित होने को भी कहा गया है। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को यह आदेश दिया है कि वह आवेदक को गिरफ्तारी की स्थिति में 50,000/- के निजी मुचलके और उतनी ही राशि की एक जमानत राशि पर, जाच अधिकारी की संतुष्टि पर, जमानत पर रिहा करे।

    विशेष समुदाय के लड़के के गांव की ओर निकाली थी रैली

    अभियोजन पक्ष के अनुसार माजरा थाना के तहत एक युवती के कथित अपहरण के मामले के बाद 13 जून को सैकड़ों लोगों ने विशेष समुदाय के लड़के के गांव की तरफ रैली निकाली थी। माहौल न बिगड़े, इसे लेकर उपायुक्त ने पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों में धारा-163 लागू कर दी थी, जिसमें इलाके में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध था।

    यह भी पढ़ें- पूर्व CM जयराम ठाकुर का पुतला जलाने पर बागबानी मंत्री के बेटे सहित 7 लोगों पर FIR, भाजपा की शिकायत पर कार्रवाई

    धारा 163 का उल्लंघन करने पर नामजद हैं 50 लोग

    अगले ही दिन बिंदल के नेतृत्व में लोगों ने धारा 163 को कथित तौर पर तोड़ते हुए माजरा थाना मार्ग पर धरना प्रर्दशन किया। पुलिस ने धारा 163 का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल व पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी समेत 50 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 132, 191(2), 191(3), 190, 351(2), 115(2), 121(1) और 109 के तहत माजरा, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: गाड़ी से उतर कर पैदल जा रहे मां-बेटे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, घर से 150 मीटर की दूरी पर मौत

    comedy show banner
    comedy show banner