Himachal: विभागों के नाॅन ऑपरेटिव बैंक खातों में करोड़ों रुपये, सरकार ने 500 करोड़ ब्याज के लिए, विधानसभा में खुलासा
Himachal Pradesh Assembly Session हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकारी विभागों के कई खाते सालों से निष्क्रिय हैं जिनमें काफी धन जमा है। उन्होंने इन खातों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं ताकि धन का उपयोग किया जा सके। एफडी पर ब्याज के रूप में 500 करोड़ रुपये मिले हैं जिसका उपयोग जरूरत के अनुसार किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Assembly Session, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकारी विभागों के बैंक खाते कई सालों से नॉन ऑपरेटिव (संचालित नहीं) हैं। इन खातों में काफी राशि पड़ी हुई है। इस संबंध में उन्होंने विभागीय सचिवों को निर्देश दिए कि इन खातों को पहले ऑपरेटिव (संचालित) किया जाए, ताकि इस राशि का इस्तेमाल किया जा सके।
विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक के अधिकारियों के साथ दो बार बैठक की है। बैंकों में विभिन्न विभागों की एफडी हैं, इन से 500 करोड़ रुपये ब्याज का ही लिया गया है।
विधायक रणधीर ने पूछा कहां खर्च होगा यह पैसा
विधायक रणधीर शर्मा ने पूछा कि एफडी जिन विभागों की थी, क्या उसका पैसा उन्हीं विभागों में खर्च होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग ट्रेजरी के अधीन होते हैं और जिसे जरूरत होगी, उस विभाग को बजट जारी किया जाएगा।
जयराम ठाकुर बोले, ऐसा क्यों हुआ? क्या जिम्मेदारी तय होगी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि खाते नlन ऑपरेटिव क्यों हुए, इसके लिए क्या अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि भविष्य में ऐसा न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का पैसा उन्हीं बैंकों में जमा किया जाता है, जहां ब्याज की दर ज्यादा होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।