Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल जाएं...दिल का मामला है दिल्लगी नहीं! हार्ट अटैक की चपेट में 20 से 30 साल के युवा, रिसर्च में हुआ खुलासा

    युवाओं में हृदयाघात के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलॉजी विभाग के शोध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हृदयाघात के हिमाचल में प्रति माह 100 से 150 और IGMC में 30 से 35 मामले आ रहे हैं। इनमें से 10 प्रतिशत मामले 20 से 30 वर्ष के युवाओं के हैं। जानिए हृदयाघात के लक्षण कारण और बचाव के उपाय।

    By Yadvinder Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 28 Sep 2024 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    अब युवाओं को भी चपेट में ले रहा है हृदयाघात। (फाइल फोटो)

    यादवेन्द्र शर्मा, शिमला। संभल जाएं युवा...यह दिल का मामला है दिल्लगी नहीं। दिनचर्या में परिवर्तन से अधिकतर बुढ़ापे में होने वाला हृदयाघात अब युवाओं को भी चपेट में ले रहा है। ये चौंकाने वाले तथ्य इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला के कार्डियोलाजी विभाग के शोध में सामने आए हैं। हृदयाघात के हिमाचल में प्रति माह 100 से 150 व आइजीएमसी में 30 से 35 मामले आ रहे हैं। इनमें 10 प्रतिशत मामले 20 से 30 वर्ष के युवाओं के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट फूड का सेवन बन रहा कारण

    यही कारण है कि बच्चों और युवाओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोग गैस्टिक मान उसकी दवाएं खाते रहते हैं, लेकिन तब तक इलाज में देर हो जाती है और इंजेक्शन का असर नहीं होता। चिकित्सकों की मानें तो दिनचर्या में परिवर्तन, धूमपान, शारीरिक श्रम में कमी और फास्ट फूड का अधिक सेवन हृदयाघात के साथ अन्य बीमारियों का कारण बन रहा है।

    क्या है हृदयाघात

    हृदयाघात को आमतौर पर दिल के दौरे के रूप में जाना जाता है। इसमें दिल के कुछ भाग में रक्त संचार में बाधा होती हैं। इसके उपचार के लिए तीन घंटों के अंदर पहुंचने से बेहतर लाभ होता है। खून को पतला करने का इंजेक्शन लगाया जाता है, जो हृदयाघात में रोगियों की जान बचाने में मददगार है। पहले मात्र 30 प्रतिशत को ही इंजेक्शन लगाया जाता था अब सीएचसी स्तर पर इसके उपलब्ध होने से 90 प्रतिशत से अधिक को लग रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, ये भाजपा की चाल', विक्रमादित्य सिंह के रेहड़ी-पटरी वाले बयान पर क्या बोलीं मां प्रतिभा सिंह

    लक्षण व कारण

    सीन में दर्द, रक्त और आक्सीजन की कमी, अधिक पसीना आना, बायें बाजू में दर्द, जबड़े और गर्दन में दर्द। गैस्टिक से पेट में दर्द रहता, कमजोरी व थकान और सही से नींद न आना।

    हृदयघात का मुख्य कारण खराब दिनचर्या यानी लाइफ स्टाइल है। मोटापे से डायबटीज, बीपी और हाइपरटेंशन बढ़ रहा है, जो इस रोग को ज्यादा बढ़ा रहा है। युवा में ऐसे मामले बढ़े हैं। हृदय रोग से बचाव का सबसे कारगर तरीका दिनचर्या में परिर्वतन के साथ मात्र आधा घंटे की सैर हैं जो कई रोगों को दूर करती है। अधिक वसायुक्त, मसालेदार व फास्ट फूड से भी परहेज जरूरी है।

    -डा. पीसी नेगी, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलाजी विभाग, आईजीएमसी शिमला।

    यह भी पढ़ें- आतंकी फंडिंग के नाम पर 73 लाख की ठगी, भाभी ने ननद को नहीं बताया होता तो जमीन से भी हाथ धो बैठता रिटायर्ड अधिकारी