Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: NHAI अधिकारियों की पिटाई मामले में मंत्री पर FIR, गडकरी के संज्ञान पर CM सुक्खू ने भी दी प्रतिक्रिया

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:48 PM (IST)

    Minister Anirudh Singh शिमला के ढली में एनएचएआइ अधिकारियों ने पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि भट्टाकुफर में एक इमारत ढहने के बाद निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से अभद्रता और मारपीट की। इस मामले में नितिन गडकरी ने भी संज्ञान लिया है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री अनिरूद्ध सिंह।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Minister Anirudh Singh, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों की ओर से ढली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। सोमवार को भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन के ढहने के बाद पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह मौके पर निरीक्षण करने पर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री सहित अन्य लोगों पर एनएचएआइ के अधिकारियों से मारपीट करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में एनएचएआइ के प्रबंधक अचल जिंदल ने ढली थाना में शिकायत दी है। अचल जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह एसडीएम ग्रामीण द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पहले उनसे अभद्रता से बात की और फिर मारपीट की।मौके पर एसडीएम शिमला ग्रामीण भी मौजूद थे।

    जिंदल के अनुसार मंत्री की मौजूदगी में हुई मारपीट में उन्हें चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए आइजीएमसी ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ और एमएलसी भी करवाई गई। पुलिस ने अचल जिंदल की शिकायत के आधार पर पंचायती राज मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132, 121(1), 352, 126(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।

    बता दें कि सोमवार को भट्टाकुफर की माठू कालोनी में सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे एक पांच मंजिला इमारत ढह गई थी। भवन पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए थे कि एनएचएआइ और फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह भवन ढहा है और अन्य भवन भी खतरे में हैं।

    भवन मालिक ने भी दर्ज करवाया मामला

    दूसरी ओर से ढली थाना में रंजना वर्मा ने भी मामला दर्ज करवाया है। रंजना वर्मा भट्टाकुफर में ढहे पांच मंजिला भवन की मालकिन हैं। उन्होंने एनएचएआइ और फोरलेन निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रंजना वर्मा के अनुसार उनके भवन के समीप फोरलेन निर्माण के कारण पहले ही दरारें आ चुकी थीं और सोमवार को अचानक पूरी इमारत जमींदोज हो गई। फिलहाल ढली थाना पुलिस ने दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

    गडकरी ने अधिकारियों पर हुए हमले को बताया कानून का अपमान

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई अधिकारियों पर हुए हमले को कानून के शासन का अपमान बताया है। उन्होंने इस मामले में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटिंग यूनिट शिमला के प्रबंधक अचल जिंदल पर किया गया जघन्य हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन का अपमान है।

    अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन कर रहे एक लोक सेवक पर इस तरह का क्रूर हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि संस्थागत अखंडता को भी नष्ट करता है। मैंने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है और सभी अपराधियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए।

    उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी : सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे के दौरान मंगलवार को पत्रकारों से कहा है कि मेरी बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई है। इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।