Himachal: सरकारी कर्मचारियों को CM सुक्खू से बजट में वित्तीय लाभ मिलने की पूरी आस, सरकार को करना होगा 12 हजार करोड़ का इंतजाम
Himachal लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे सुक्खू सरकार के दूसरे बजट सत्र में सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी।इस संबंध में मुख्यमंत्री सुक्खू की मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के साथ लंबी मंत्रणा हुई है। अब देखना ये है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को लंबित पड़ी डीए की तीन किश्तों में से कितना फीसदी डीए देने की घोषणा करती है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। पूर्ण राज्यत्व दिवस पर निराश हुए कर्मचारियों के लिए बजट सत्र में डीए और एरियर की घोषणा होना तय माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे सुक्खू सरकार के दूसरे बजट सत्र में सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी।
कर्मचारी दूसरी किश्त का कर रहे इंतजार
इस संबंध में मुख्यमंत्री सुक्खू की मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के साथ लंबी मंत्रणा हुई है। अब देखना ये है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को लंबित पड़ी डीए की तीन किश्तों में से कितना फीसदी डीए देने की घोषणा करती है। इसी तरह से छठे वित्तायोग की सिफारिशें लागू होने के बाद 50 हजार रुपये की एक किश्त लेने के बाद एरियर मिलने का इंतजार कर रहे कर्मचारी दूसरी किश्त चाहते हैं।
कर्मचारियों का लगभग 10 हजार करोड़ का चुकाना है एरियर
गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही सरकार को कर्मचारियों को खुश करने के लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का प्रबंध करना होगा। कर्मचारियों और पेंशनर्स का 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित है। यदि सरकार एकमुश्त महंगाई भत्ते का भुगतान करना चाहे तो लगभग 2 हजार करोड़ रुपये वार्षिक चाहिए।
इसके अतिरिक्त छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों का लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का एरियर चुकाना है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार कर्मचारियों को नाराज नहीं करना चाहेगी। अगले महीने पेश होने वाले बजट में महंगाई भत्ते व एरियर की घोषणा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।