हिमाचल में आज खत्म हो जाएगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जगहों पर झमाझम बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh Weather) में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अटल टनल रोहतांग शिंकुला और बारालाचा में हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 11 फरवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इससे ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और वर्षा की संभावना है। 15 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। अटल टनल रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा में सोमवार को हल्का हिमपात हुआ। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्का हिमपात हुआ और निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे लेकिन बिना बरसे चले गए।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज यानी 11 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इससे ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और वर्षा की संभावना है।
15 फरवरी को फिर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
15 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने जबकि 12, 13 व 14 फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: तेज बर्फीली हवाओं से मिलेगी राहत या धूप करेगी परेशान! देखिए कैसा रहेगा यूपी में आज का मौसम
अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 5.6, केलंग में माइनस चार, कुकुमसेरी में माइनस 3.1, धर्मशाला में 5.2 और शिमला में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल एक्सप्रेस लेट
सोमवार को धुंध की वजह से हिमाचल एक्सप्रेस सुबह 36 मिनट की देरी से 7:11 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहीं, वंदे भारत समय पर अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
कालका से शिमला जाने वाली छह में से एक ट्रेन निर्धारित समय से देरी से रवाना हुई। भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एक ही उड़ान हुई। जुब्बड़हट्टी व गगल एयरपोर्ट पर उड़ानें सुचारू हो रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में कैसा है मौसम का मिजाज?
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मौसम की बात करें तो मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में सोमवार को फिर हिमपात हुआ। सोनमर्ग समेत घाटी के कुछ अन्य स्थानों पर भी बर्फ गिरी है।
श्रीनगर समेत निचले क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाये रहे लेकिन वर्षा नहीं हुई। मौसम विभाग ने आज कश्मीर के कई क्षेत्रों और घाटी से लगते जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने कश्मीर में 12 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई स्थानों पर बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है, लेकिन जम्मू संभाग में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। आज यानी मंगलवार को जम्मू में हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।