Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: ठंड में गर्मी का हो रहा एहसास, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार; जानें आनेवाले दिनों का हाल

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:05 PM (IST)

    दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जहां तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। साफ आसमान और तेज धूप के कारण लोगों को गर्म कपड़े असहज लगने लगे हैं। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एक्यूआई खराब श्रेणी में बनी हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली में सोमवार का दिन इस मौसम का सबसे ज्यादा गर्म रहा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम में लगातार बढ़ रही गर्माहट के बीच सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। साफ आसमान एवं चटक धूप के दौरान दोपहर के समय दिल्ली वासियों को गर्म कपड़े नहीं सुहा रहे। बंद गाड़ी में भी शीशे खोलने या फिर एसी चलाने की जरूरत महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होते जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोमवार को दिन भर आसमान साफ रहा। धूप भी निकली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक 28.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 97 से 27 प्रतिशत रहा। पीतमपुरा का अधिकतम तापमान तो 29.1 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा।

    स्मॉग और धुंध रहने की संभावना

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार सुबह स्मॉग और धुंध रहने की संभावना है। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 11 डिग्री रह सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम के साथ साथ न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।

    खराब श्रेणी में रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 271 दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार को यह 227 रहा था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 44 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। एनसीआर के शहरों में भी वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में ही चल रही है। हाल फिलहाल इसमें अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है।

    सोमवार को एनसीआर के विभिन्न शहरों का एक्यूआई

    शहर सीपीसीबी आइक्यू एयर
    दिल्ली  271 213
    गुरुग्राम 230 182
    गाजियाबाद 172 183
    फरीदाबाद 164 157
    ग्रेटर नोएडा 204 148
    नोएडा 192  153

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में BJP सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले, इन मुद्दों पर लगेगी मुहर