शिमला-धर्मशाला फोरलेन पर बनेंगे आठ बाईपास
हमीरपुर बाईपास 10 किलोमीटर का बनेगा। जो पहले भोटा से डिडवीं टिक्कर और फिर कोहली से बाईपास मट्टनसिद्ध होते हुए हार्उंसग बोर्ड कॉलोनी से सलासी निकलेगा। ...और पढ़ें

हमीरपुर, जागरण संवाददाता। एनएच विभाग ने शिमला-धर्मशाला को जोडऩे वाले फोरलेन को लेकर फाइनल डीपीआर तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दी है। इसके 5000 करोड़ रुपये कीअनुमानित राशि तय की गई है। अधिशाषी अभियंता योगेश यादव ने बताया कि इसमें 46 किलोमीटर लंबाई के आठ बाईपास बनेंगे और साथ ही आठ सुरंगों का निर्माण भी किया जाएगा। मंगलवार को इसकी फाइनल डीपीआर प्रदेश सरकार को दी गई दी गई और टेंडर प्रक्रिया के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
हमीरपुर बाईपास 10 किलोमीटर का बनेगा। जो पहले भोटा से डिडवीं टिक्कर और फिर कोहली से बाईपास मट्टनसिद्ध होते हुए हार्उंसग बोर्ड कॉलोनी से सलासी निकलेगा। नादौन बाईपास मझीण चौक पर निकलेगा जो गगाल से चलेगा। यहां पर 620 मीटर लंबी सुरंग बनेगी जो टिल्लू-ब्यासपुल पर निकलेगी। ज्वालाजी बाईपास छह किलोमीटर लंबा होगा जो माया होटल के पास चलकर मंदिर के दूसरी तरफ सपड़ी में निकलेगा। दौलतपुर-कांगड़ा सुरंग के पास दो किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा। वहीं घणाहट्टी बाईपास 1650 मीटर का होगा और इसमें दो सुरंगें बनेंगी। दाड़लाघाट बाईपास 18 किलोमीटर का होगा, इसी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।