शिक्षक ने छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव
आरोपी शिक्षक के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट विवि कुलपति के समक्ष पेश करेगी। ...और पढ़ें

शिमला, जागरण संवाददाता। छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप प्रदेश विश्वविद्यालय में एक शिक्षक पर लगा है। विवि की जेंडर ह्रासमेंट कमेटी के पास छात्रा ने बयान दर्ज करवाए हैं। विवि डीएसडब्ल्यू सुनील देष्टा के समक्ष बुधवार को छात्रा में पेश होकर शिक्षक के
खिलाफ अपने ब्यान दर्ज करवाए हैं।
वीरवार को आरोपी शिक्षक के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट विवि कुलपति के समक्ष पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक विवि का एक शिक्षक फोन पर छात्रा से अश्लील बातें करता था। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। परेशान होकर
उसने इसकी शिकायत वीसी से की है। कुलपति के पास शिकायत पहुंचने के बाद उन्होंने मामले पर तुरंत जांच बिठाई है। पीडि़त छात्रा के पास कुछ मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग भी हैं। आरोपी शिक्षक विवि में गेस्ट
फैकल्टी लेक्चरर है।
विवि के वीसी प्रो. राजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ अश्लील बातें करने की शिकायत दी है। उन्होंने तत्काल शिकायत संबंधित कमेटी को भेज दी है और इस कमेटी ने बुधवार को छात्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं। वीरवार को आरोपी शिक्षक के भी बयान दर्ज कर लिए जाएंगे। इसके बाद ही फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छात्रा के अपहरण का प्रयास, ऑटो से कूदकर बचाई जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।