Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: 'कांग्रेस की गारंटी गुल, एजेंडा बदलने का प्रयास...'; BJP प्रदेश अध्‍यक्ष बिंदल ने सुक्‍खू सरकार पर साधा निशाना

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 01:19 PM (IST)

    Shimla Politics हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्‍यक्ष राजीव बिंदल ने सुक्‍खू सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में वादे पूरे नहीं कर पाई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने गारंटी दी थी की हम 300 यूनिट बिजली पहली कैबिनेट के अंदर फ्री कर देंगे। उसका इस विज्ञापन के अंदर कोई जिक्र नहीं।

    Hero Image
    BJP प्रदेश अध्‍यक्ष बिंदल ने सुक्‍खू सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बयान देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू की तरफ से आज अखबारों में एक विज्ञापन लगा है।

    साथ ही उस विज्ञापन को देखने से स्वयं स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के लिए जो गारंटियां कांग्रेस पार्टी की सरकार ने दी थी। हिमाचल प्रदेश की जनता को जिस तरह से कैमोफ्लैज किया था। पिछले दो बजट के अंदर उसमें से एक पैसे का काम भी जनता के लिए नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का विज्ञापन है सेल्‍फ स्पिकिंग: बिंदल

    डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इनका जो यह विज्ञापन है वो सेल्फ स्पिकिंग है। इसके अंदर 22,00,000 बहनों को 1500 रूपया महीना मिलना था। उसका कोई जिक्र नहीं है। एक भी बहन को एक भी पैसा इसके अंदर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस विज्ञापन में अपनी 2 साल की उपलब्धियां लिखी हैं। कांग्रेस सरकार ने कहा था कि हम 100 रूपये लीटर दूध लेंगे, उसका कोई जिक्र नहीं है।

    महिलाओं को किए वादे नहीं हुए पूरे: बिंदल

    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने गारंटी दी थी की हम 300 यूनिट बिजली पहली कैबिनेट के अंदर फ्री कर देंगे। उसका इस विज्ञापन के अंदर कोई जिक्र नहीं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि 1,00,000 बेरोजगार युवकों को पहली कैबिनेट के अंदर हम सरकारी नौकरी देंगे, उसका कोई जिक्र नहीं। 

    प्रदेश सराकर ने कहा था हम 5,00,000 बेरोजगारों को रोजगार देंगे, उसका कोई इस विज्ञापन के अंदर जिक्र नहीं। 2 रुपये किलो गोबर किसान से खरीदने की बात की थी। महिलाओं को विभिन्न प्रकार के और वादे किये थे। इसके अंदर किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाना है PM, भाजपा को जिताने के लिए फील्ड में उतरेगी भाजयुमो

    हिमाचल की जनता के लिए नहीं किए गए काम: राजीव

    बिंदल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि जो गारंटियां कांग्रेस सरकार ने दी थी, जिन मुद्दों को लेकर के वो चुनाव मैदान में आए थे, जिसके आधार के ऊपर उनको हिमाचल की जनता ने सत्ता में बैठाया था। उन सभी मुद्दों को छोड़ करके एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की सरकार जनता को दिग्-भ्रमित करने के लिए नए-नए मुददे लेकरके आ गई है और यह दोबारा से 2024 के चुनाव में एक वातावरण बनाने के लिए दिग्-भ्रमित करने के लिए यह एक सोंची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: अब पौंग बांध के वेटलैंड किनारे भी किसान कर सकेंगे खेतीबाड़ी, सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी

    प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से कांग्रेस पार्टी को कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता, 22,00,000 बहनों, 20,00,000 किसान परिवार, 20,00,000 बिजली के उपभोक्ताओं के साथ और 5,00,000 बेरोजगार युवकों के साथ धोखा किया है।

    उन्होंने कहा कि ना तो बजट के अंदर कोई प्रावधान रखा है और ना ही जो वायदे आउटसोर्स के कर्मचारियों के साथ किये थे और छोटे कर्मचारीयों के साथ किए थे, कोई वायदा वर्तमान सरकार ने पूरा नहीं किया, ना ही उस वायदे की दिशा में बढ़ते हुए कांग्र्रेस पार्टी के कदम दिखाई देते हैं। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है।