Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का जनरल हाउस शुरू, हंगामापूर्ण रहने के आसार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 12:16 PM (IST)

    श‍िमला में आज प्रदेश कांग्रेस का जनरल हाउस शुरू हो गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आज शुरू हुए इस जनरल हाउस के हंगामापूर्ण रहने के आसार है।

    शिमला [जेएनएन]: शिमला में प्रदेश कांग्रेस का जनरल हाउस शुरू हो गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आज शुरू हुए इस जनरल हाउस के हंगामापूर्ण रहने के आसार है। जनरल हाउस में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा में उपनेता आनंद शर्मा, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी कैबिनेट व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भाग ले रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अपने ही निशाने पर कांग्रेस

    सूत्रों के अनुसार वीरभद्र सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान अंबिका सोनी से मुलाकात कर उन्हें जनरल हाउस में आने का न्योता दिया और कांग्रेस संगठन की गतिविधियों व सचिवों की नियुक्ति का मामला भी रखा। वीरभद्र सिंह की ओर से बार-बार सचिवों की नियुक्तियों पर अंगुली उठने के मुद्दे पर भी जनरल हाउस में चर्चा होगी। कांग्रेस में हमेशा से आनंद शर्मा व वीरभद्र सिंह अलग-अलग गुट के माने जाते है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली के बाद बदले समीकरणों को लेकर रणनीति जनरल हाउस में तैयार की जाएगी।

    पढ़ें: हिमाचल में सरकार और संगठन के बीच बढ़ी रार

    इस दौरान पार्टी की ओर से मिशन-2017 का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस की ओर से शुरू किए जाने वाले कार्यक्रम 'पंचायत एक-विकास अनेक' और 'मोदी एक-झूठ अनेक' की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। कांग्रेस की कांगड़ा में सोनिया गांधी व राहुल गांधी की रैलियां करवाने की तैयारी है जिस संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

    comedy show banner
    comedy show banner