Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Politics: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैनात किए पर्यवेक्षक, हाईकमान को देंगे चुनावी फीडबैक

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 09:56 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर अपने पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। हमीरपुर से अनीस अहमद कांगड़ा से धीरज गुर्जर मंडी सीट से संजय दत्त को अपना पर्यवेक्षक बनाया है। इसको लेकर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैनात किए पर्यवेक्षक (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। शिमला संसदीय सीट पर अभी तैनाती होनी बाकी है। मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए संजय दत्त, हमीरपुर के लिए वरिष्ठ नेता अनीस अहमद और कांगड़ा के लिए धीरज गुर्जर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त पूर्व में कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी रह चुके हैं। हिमाचल में कांग्रेस को एकजुट करने व चुनाव में जीत दिलाने में इनकी अहम भूमिका थी। हिमाचल की राजनीति को वह अच्छी तरह से समझते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    एक जून को होंगे हिमाचल की चारों सीटों पर चुनाव

    पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्रों में समन्वय बनाने का काम करेंगे। तीनों सीटों पर इन नेताओं की देखरेख में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। पार्टी हाईकमान को भी ये चुनावी फीडबैक देंगे। हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में पहली जून को चुनाव होने हैं। इसी तरह प्रभारी, सहप्रभारी पहले ही तैनात कर दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Sirmaur Crime: सिरमौर में गेहूं की फसल के साथ हो रही अफीम की खेती, पुलिस ने 6 हजार पौधे किए बरामद

    ये भी पढ़ें: Himachal News: 179 साल बाद चांसल में मिली तियूर की विलुप्त प्रजाति, 25 साल की उम्र में आशुतोष शर्मा ने कर दिखाया कारनामा

    comedy show banner
    comedy show banner