'राहुल गांधी की यात्रा को रोकने का किसी में दम नहीं, CM हेमंत कर रहे गलत बयानबाजी; भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले मुख्यमंत्री सुक्खू
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को रोकने का किसी में दम नहीं है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी देश की एकता और अखंडता की न्याय यात्रा कर रहे हैं। लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि देश के किसी राज्य की भूमि पर जाकर कोई भी यात्रा शुरू कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Politics: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat jodo Nyay Yatra) कर रहे हैं। वह असम के नगांव पहुंचे। वे यहां बोर्दोवा थान में संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने आए थे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई। इसी संबंध में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को रोकने का किसी में दम नहीं है।
'राहुल गांधी की यात्रा को रोकने का किसी में दम नहीं'
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी देश की एकता और अखंडता की न्याय यात्रा कर रहे हैं। लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि देश के किसी राज्य की भूमि पर जाकर कोई भी यात्रा शुरू कर सकते हैं । उनको रोकना उचित नहीं है । उनको रोकने की जो भी कोशिश कर रहे हैं, वह गलत है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को रोकने का वैसे तो किसी में दम नहीं है।
'राहुल गांधी इतने मजबूत व्यक्ति, इन चीजों नहीं घबराएंगे'
हिमाचल सीएम ने कहा कि राहुल गांधी खुद इतने मजबूत व्यक्ति है कि वह इन चीजों से घबराने वाले नहीं है । अड़चन पैदा कर सकते हैं। इसकी कोशिश भी की जा रही है। इससे वे लोग गलत मानसिकता का अपना परिचय दे रहे हैं।
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और अपनी यात्रा शुरू करने का अधिकार होता है। इस प्रकार की बयान बाजी असम के मुख्यमंत्री, महज लोगों का इस यात्रा से ध्यान बांटने के काम के लिए कर रहे हैं। उनकी यात्रा को देश के हर राज्य में पूरा सहयोग मिल रहा है।
हनुमान जी के कारण ही अयोध्या लौटे थे भगवान श्रीराम- सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हनुमान जी के कारण श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। इसलिए हमने आज यहां हनुमान जी के मंदिर जाखू में पहुंचकर उनके हनुमान चालीसा का पाठ किया। भगवान राम की आज प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, हनुमान जी के कारण ही ये संभव हो सका है। इनके बिना रामायण अधूरी है, ये भगवान राम के परम भक्त थे।
सीएम ने सभी से घरों में दीये जलाने का किया आग्रह
उनके चरणों को पर बैठकर जो दिशा श्री राम ने तय की, उसे दिशा में हम आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कहा इस अवसर पर मैं सभी हिमाचलवासियों से अनुरोध करता हूं कि आज सब लोग अपने घरों में दीए जलाएं । भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श है, रामचरितमानस में रास्ता दिखाता है। उसी रास्ते को सभी को अपनाना चाहिए। हनुमान जी श्री राम भगवान के परम भक्त थे।
मैं खुद सनातनी हूं, मुझे किसी अहसास की जरुरत नहीं- सीएम सुक्खू
हनुमान जी के साथ ही श्री राम भगवान की मूर्ति लगाने का यहां निर्देश दिए हैं। प्रयास किए जा रहे हैं कि इसके लिए अच्छी जगह मिले। उसकी पूरी क्लीयरेंस लेने के बाद यहां मूर्ति की स्थापना की जाए। सीएम ने कहा कि मैं खुद सनातनी हूं, मुझे किसी के एहसास की जरुरत नहीं,
'राम के दिखाए मार्ग पर चले नेता प्रतिपक्ष'
नेता प्रतिपक्ष को तो हर चीज में राजनीतिक रोटियां सेंकनी है। इसलिए जब भी हम शुभ कार्य करते हैं, अच्छे तरीके से करते हैं। भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपने की कोशिश करते हैं। उसे दृष्टि से उनको भी हमारे अच्छे कार्य तक पीड़ा होती है । मैं चाहूंगा कि नेता प्रतिपक्ष भी सनातन धर्म का अनुसरण करते हुए राम के दिखाए रास्ते का पालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।