Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Sukhu Health Update: अब दिल्‍ली के AIIMS में होगा सुक्‍खू का इलाज, पेट दर्द की शिकायत के बाद IGMC में हुए थे भर्ती

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्‍खू का इलाज अब दिल्‍ली के एम्‍स में होगा। पेट दर्द के चलते मुख्‍यमंत्री बुधवार रात को आईजीएमसी में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनके पेट में संक्रमण का इलाज चला। वहीं डॉक्टरों की टीम ने सुक्‍खू को 72 घंटे अपनी निगरानी में रखने का फैसला लिया। परिवार के सदस्यों के साथ सुक्‍खू को दिल्ली एम्स ले जाया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    अब दिल्‍ली के AIIMS में होगा सुक्‍खू का इलाज (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ने के बाद उन्‍हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब सुक्‍खू का इलाज दिल्‍ली के एम्‍स में होगा। सुबह-सुबह IGMC से उन्‍हें छुट्टी दे दी गई है। आज उन्‍हें दिल्‍ली ले जाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री को दिल्‍ली के डॉक्टरों द्वारा दूसरी राय लेने के लिए एम्स, नई दिल्ली ले जाया गया है। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. बृज शर्मा, जो सीएम की निगरानी कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे, वह भी सुक्खू के साथ एम्स आए हैं। 

    पेट दर्द के चलते हुए भर्ती

    बता दें पेट दर्द के चलते मुख्‍यमंत्री बुधवार रात को आईजीएमसी में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनके पेट में संक्रमण का इलाज चला। वहीं डॉक्टरों की टीम ने सुक्‍खू को 72 घंटे अपनी निगरानी में रखने का फैसला लिया। इसी दौरान परिवार के सदस्यों ने इन्हें दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर यात्रा कर रहे थे और उन्होंने बाहर कुछ खाया होगा जिससे संक्रमण हुआ।

    यह भी पढ़ें: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द की शिकायत के बाद आधी रात अस्पताल में भर्ती; डॉक्टरों ने किए मेडिकल टेस्ट

    स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति स्थिर

    पेट में दर्द के कारण मुख्यमंत्री को फौरन अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया। हालांकि सीएम की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य आई है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। 

    यह भी पढ़ें: Himachal News: सीएम सुक्खू ने क्रिकेटर विराट कोहली से की मुलाकात, लगातार जीत के लिए दी टीम को बधाई