Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सीएम सुक्खू ने क्रिकेटर विराट कोहली से की मुलाकात, लगातार जीत के लिए दी टीम को बधाई

    धर्मशाला में मैच के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को लगातार जीत के लिए टीम सहित बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये हर भारतीय की कामना है कि टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्डकप (World Cup) जीते।

    By Parkash BhardwajEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल सीएम सुक्खू ने क्रिकेटर विराट कोहली से की मुलाकात।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सोमवार को धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भेंट की। इस दौरान दोनों के मध्य क्रिकेट को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक पारी खेलने के लिए बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सुक्खू ने विराट कोहली को दी शुभकामनाएं

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम के विजय अभियान जारी रखने पर प्रदेशवासियों की ओर से टीम इंडिया को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में है। टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। हर भारतीय की भी कामना है कि भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप जीते।

    ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का हुआ शुभारंभ, भगवान रघुनाथ के मंदिर में देवी-देवताओं ने नवाजा शीश

    इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तेजिंद्र बिटटू, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और विधायक सुधीर शर्मा भी उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: हिमाकत या लापरवाही! NIT कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हॉस्टल में कैसे पहुंच रहा मादक पदार्थ, गठित की जांच कमेटी