Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM सुक्खू का एलान, पुरानी पेंशन योजना नहीं होगी वापिस; 312 ड्राइंग शिक्षकों को सौंपी नियुक्ति पत्र

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना के लिए प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों को सम्मानजनक जीवन देना चाहती है। विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को नियमित किया जाएगा। शिक्षा में सुधार पर जोर देते हुए उन्होंने 312 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए और शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल की प्रगति को बताया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री का ऐलान, पुरानी पेंशन योजना नहीं होगी वापिस। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार ने यह निर्णय राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन देने के लिए लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई पेंशन योजना को दोबारा लाने का दबाव बनाया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। विपक्ष पर जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल की सेवा कार्यकाल के बाद प्रशिक्षुओं को नियमित किया जाएगा।

    शिमला में आयोजित एक समारोह के दौरान नव चयनित 312 ड्राइंग शिक्षकों को सीएम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन्हें राज्य में विभिन्न स्कूलों में नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई वर्षों में हिमाचल प्रदेश द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में की गई प्रगति की जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि जब वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभाली थी तब हिमाचल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर 21वें स्थान पर था। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप वर्तमान में हिमाचल पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

    उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मामले में हिमाचल प्रदेश कक्षा 3 में दूसरे, कक्षा 6 में पांचवें और कक्षा 9 में चौथे स्थान पर है।

    शिक्षक छात्रों की हाजरी अब ऑनलाइन

    मुख्यमंत्री ने जापान के शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे सरकारी स्कूलों के पांच विद्यार्थियों के एक समूह को भी रवाना किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ये विद्यार्थी जापान के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

    मुख्यमंत्री ने विद्यार्थी-केंद्रित समाचार मंच एडस्क एक्सप्रेस, बेसलाइन स्कूल रैंकिंग मान्यता रिपोर्ट, जियो-टैग्ड और जियो-फेंस्ड स्मार्ट उपस्थिति (उपस्थिति निगरानी प्रणाली) और विद्या समीक्षा केंद्र सहित कई शैक्षिक पहलों का शुभारंभ किया।

    स्कूलों में शिक्षक व विद्यार्थियों की हाजरी विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन लगेगी। जिसकी अब आनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में 5,100 टीजीटी पदों पर नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। जेबीटी के पदों को भरा जा रहा है।

    विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में स्कूलों का युक्तिकरण किया जा रहा है। सरकार सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी स्थापित कर रही है, जिनमें विद्यार्थी विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही भर्तियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए भी अभिभावक सिफारिश लगाएंगे।

    रोबोटिक सर्जन को 1 करोड़ का पैकेज देगी सरकार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह महीनों में अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना अस्पताल को एम्स स्तर की सुविधाओं का सृजन किया जाएगा। इसके बाद राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से स्तरोन्नत किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रेष्ठ चिकित्सक सेवाएं प्रदान करें, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रोबोटिक सर्जनों को एक करोड़ रुपये तक का पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य संस्थानों में एम्स की तर्ज पर आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी।

    पुराने एमआरआई, सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड मशीनों को नई मशीनों से बदला जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

    हक की लड़ाई लड़ रही सरकार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न मंचों पर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ रही है। हिमाचल के जल संसाधनों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है।

    सर्वोच्च न्यायालय में वाइल्ड फ्लावर हॉल और जेएसडब्ल्यू से संबंधित मामलों में सरकार ने जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि, ऊर्जा क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

    शिक्षा मंत्री ने की सीएम की सराहना

    शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राज्य अब शत-प्रतिशत साक्षरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों की दृढ़ इच्छाशक्ति से हम इस लक्ष्य को शीघ्र हासिल करेंगे।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से हिमाचल की शिक्षा रैंकिंग में सुधार हुआ है।

    शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली, परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।