Shimla News: आइस स्केटिंग रिंक में हुआ चॉकलेट रेस का आयोजन, 100 बच्चों ने लिया भाग; जानें क्या है इसमें खास
आइस स्केटिंग रिंक मैदान में चॉकलेट रेस का आयोजन किया गया। चॉकलेट रेस में 100 बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्गों के बच्चे शामिल हुए। इस स्केटिंग में विजेता रहें स्केटरों को चॉकलेट दिए। यदि मौसम साफ रहता है तो बच्चों के लिए जल्द ही यहां पर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। हर साल जनवरी में आइस स्केटिंग के सेशन के साथ रिंक में विंटर कार्निवाल भी होता है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: आइस स्केटिंग रिंक मैदान में चॉकलेट रेस का आयोजन किया गया। चॉकलेट रेस में 100 बच्चों ने भाग लिया। इस रेस में विभिन्न आयु वर्गों के बच्चे शामिल हुए। इस स्केटिंग में विजेता रहें स्केटरों को चॉकलेट दिए।
रविवार को स्केटिंग के हुए 26 सेशन
हर रविवार को बच्चों के लिए यहां पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिता करवाने का मकसद स्केटरों के अंदर स्केटिंग के लिए जोश भरना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। रविवार को स्केटिंग का 26 सेशन हुए है।
जल्द होगा कार्निवाल का आयोजन
यदि मौसम साफ रहता है तो बच्चों के लिए जल्द ही यहां पर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। चॉकलेट रेस अडंर14 में शर्वी ने प्रथम, विदुषी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही, अडंर 14 में लड़को में विहान ने प्रथम , विवान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विंटर कार्निवाल में ये होती है प्रतियोगिता
हर साल जनवरी में आइस स्केटिंग के सेशन के साथ रिंक में विंटर कार्निवाल भी होता है। इसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम होते है। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस ऑन आइस, जंप्स ऑन बास्केट व टार्च लाइट टैटु सहित कई खेल का आयोजन होना है। पिछले बहुत समय से आइस स्केटिंग रिंक में विंटर कार्निवाल मौसम की वजह से नहीं हो पा रहा है। यदि इस बार मौसम साथ देते है तो इसके होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
स्केटिंग रिंक में चॉकलेट रेस का हुआ आयोजन
स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक व कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक में आज बच्चों के लिए चॉकलेट रेस का आयोजन किया गया। यदि मौसम साफ रहता है तो जल्द ही यहां पर कार्निवाल का आयोजन की किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।