Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल के किसानों की होगी शिरकत, इन अन्नदाताओं के काम काज से केंद्र सरकार गदगद

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:48 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस परेड ( Republic Day Prade) के गवाह हिमाचल के 10 प्रगतिशील बागवान (Himachal 10 Farmers will see Republic Day parade 2024) भी बनेंगे। 24 जनवरी को ये किसान दिल्ली पहुंचेंगे। इनमें मंडी के थुनाग के चमन ठाकुर भी शामिल हैं। कम पानी के बावजूद अच्छी पैदावार वाले प्रगतिशील किसानों व बागवानों को केंद्र सरकार की ओर से चयनित किया गया है।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस परेड के गवाह बनेंगे हिमाचल के किसान (फाइल फोटो)

    गगन सिंह ठाकुर, थुनाग/मंडी। Himachal News:  गणतंत्र दिवस परेड ( Republic Day Prade) के गवाह हिमाचल के 10 प्रगतिशील बागवान (Himachal 10 Farmers will see Republic Day parade 2024) भी बनेंगे। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों से कृषि क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले किसानों को गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए दिल्ली से आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे किसान

    24 जनवरी को ये किसान दिल्ली पहुंचेंगे। इनमें मंडी के थुनाग के चमन ठाकुर भी शामिल हैं। 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' यानी कम पानी के बावजूद अच्छी पैदावार वाले प्रगतिशील किसानों व बागवानों को केंद्र सरकार की ओर से चयनित किया गया है।

    कम पानी से ज्यादा उत्पादन करते है ये किसान 

    विभाग से प्रगतिशील किसानों की सूची मांगी गई थी, उसके आधार पर आकलन करके इनका चयन किया गया। चमन ठाकुर ने कहा कि वह 10 साल से कृषि और बागवानी से जुड़े हैं। कम पानी में ज्यादा उत्पादन की तकनीक के तहत 2020 से ड्रिप इरिगेशन योजना लगवाई थी।

    केंद्रीय कृषि मंत्री से भी मुलाकात करेंगे किसान

    सात बीघे में 3,000 उच्च गुणवत्ता के सेब पौधे हैं, जहां से हर साल सात लाख तक का सेब तैयार होता है। करीब 20 लाख रुपये कमाने का उनका लक्ष्य है। 24 जनवरी शाम को वह दिल्ली पहुंचेंगे। वहां पर केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने की योजना भी है। उद्यान विभाग के एसएमएस डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इन किसानों को लाने ले जाने का जिम्मा उनका सौंपा गया है।

    यह भी पढ़ें- Shimla Politics: 'सराहनीय रहा नड्डा का दौरा, हिल गई राज्य सरकार'; राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज

    ये किसान भी जाएंगे

    जिला बिलासपुर के अमरनाथ, हमीरपुर के हंसराज शर्मा, कांगड़ा के जीवन सिंह राणा, कुल्लू के मोहिंद्र सिंह, सोलन के दिनेश मेहता, ऊना के योगराज भारद्वाज, लाहुल स्पीति के रिंगजिन समपेहल हायरपा, शिमला के सुन्नी के भोपाल सिंह और किन्नौर के सुशील राणा शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, हाईकमान ने की चुनाव समित‍ि की घोषणा; सुक्खू सहित 20 सदस्य कमेटी में शामिल