Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल नेगी मौत मामले में CBI की तीन जगह छापेमारी, सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:03 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने एएसआई पंकज के ठिकानों पर छापेमारी की। पंकज पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है जिसके चलते वह निलंबित भी हो चुके हैं। सीबीआई यह जांच कर रही है कि पेन ड्राइव से छेड़छाड़ किसके कहने पर की गई और इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं।

    Hero Image
    विमल नेगी मौत मामले में सीबीआइ की तीन जगह दबिश (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता रहे विमल नेगी मौत मामले को लेकर सीबीआइ तीन स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोपी एएसआई पंकज के बिलासपुर स्थित घर पर और इसके अलावा शिमला में पुलिस लाइन कैथू शिमला और शिमला स्थित उनके आवास पर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मामले से जुड़े साक्ष्यों को जताने का प्रयास किया गया है। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता रहे यह मिलेगी की मौत मामले को लेकर जांच कर रही सीबीआई ने इस तरह की पहली बार छापेमारी की है।

    एएसआई को मामले से जुड़े अहम साक्ष्य माने जा रहे पेन ड्राइव से छेड़छाड़ किए जाने पर निलंबित किया जा चुका है। विमल नेगी मामले की जांच के तहत सीबीआइ सभी पहलू को खंगाल रही है। सीबीआइ इस जांच में जुटी है कि आखिर पंकज ने किसके कहने पर पेन ड्राइव के साथ छेड़छाड़ की और इस संबंध में कौन-कौन शामिल हैं।

    विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी और उनके भाई ने सीबीआइ. को दर्ज करवाए अपने बयानों में ऊर्जा निगम के कुछ पूर्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीबीआइ ने आत्महत्या के लिए उकसाने और सामूहिक इरादे से अपराध को अंजाम देने की धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज किया है।