'विमल नेगी मौत मामले में CBI जांच हो', पत्नी किरण ने हिमाचल हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उनकी पत्नी ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई है। प्रार्थी एसआईटी जांच से असंतुष्ट हैं और उन्होंने अदालत से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई को जांच सौंपने का आग्रह किया है। उन्होंने पुलिस द्वारा मामले को आत्महत्या करार देने पर आपत्ति जताई है।

जागरण संवाददाता, शिमला। चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने सीबीआई से इस मामले की जांच करते हुए याचिका दायर की है।
प्रार्थी ने अभी तक की एसआईटी जांच से असंतुष्ट होते हुए हाईकोर्ट से सीबीआई को जांच सौंपने के आदेश जारी करने की मांग की है। प्रार्थी ने एसआईटी अथवा प्रदेश पुलिस द्वारा विमल नेगी की मौत को बिना जांच आत्महत्या का मामला ठहराने पर अपनी आपत्ति दर्ज की है।
इस मामले में दस मार्च से लापता एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर रहे विमल नेगी निदेशक का शव 18 मार्च को बिलासपुर स्थित गोबिंदसागर झील में मिला था। नेगी के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देसराज समेत अन्य उच्च अधिकारियों पर उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
नेगी की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए पूर्व निदेशक देस राज व एम डी हरिकेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
रविवार को जांच पर खड़े किए थे सवाल
हिमाचल पावर कारपोरेशन के जीएम स्वर्गीय विमल नेगी के परिजनों ने मामले की जांच में जुटी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जहां विमल नेगी का शव मिला । उस घटनास्थल पर परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। उन्हें दूसरे दिन एम्स अस्पताल में बुलाया गया।
स्वर्गीय विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने बताया कि विमल नेगी हमेशा जेब में एटीएम और आधार कार्ड साथ रखते थे, लेकिन यह दोनों चीज नहीं मिली है। ना ही मोबाइल अब तक मिला है। पेन ड्राइव का भी जिक्र न कर छुपाए रखा। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस इस घटना से जुड़े तमाम साक्ष्यों को छुपा कर मामले को दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार को हो सकती है आरोपियों से पूछताछ
विमल नेगी सुसाइड केस मामले में शिमला पुलिस ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, निलंबित निदेशक देशराज और प्रोजेक्ट प्रबंधकों से फिर पूछताछ करेगी। इन तीनों को पूछताछ के लिए शिमला पुलिस ने बुलाया है।
इस पहले भी शिमला पुलिस इनसे इस मामले में घंटों पूछताछ कर चुकी है। मामले से जुड़े हर पहलू की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पिछले सप्ताह पुलिस ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों समेत 2 परियोजना निदेशकों से भी पूछताछ की है। अब मंगलवार को पूछताछ होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।