Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल नेगी मौत मामले के जांच में तेजी, सदर थाना के तीन पुलिस कांस्टेबलों से CBI ने की पूछताछ

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:49 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने सदर थाना के तीन कांस्टेबलों से पूछताछ की। सीबीआई ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की और बिलासपुर में भी जांच कर रही है। सीबीआई को अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की तैयारी है।

    Hero Image
    विमल नेगी मौत मामले में सदर थाना के तीन पुलिस कांस्टेबलों से पूछताछ (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने सदर थाना के तीन कांस्टेबलों से पूछताछ की है। सीबीआई मुख्यालय शिमला में ये पूछताछ कई घंटों तक चलती रही। इस दौरान गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने से लेकर अन्य जुटाए गए साक्ष्यों को लेकर पूछताछ की गई। सीबीआई ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। जिससे भी पूछताछ की जा रही है उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना है कि सीबीआई की एक टीम बिलासपुर रवाना हुई है। वहां पर पूछताछ और सारे तथ्यों को खंगालेगी। इस मामले को लेकर सीबीआई के हाथ अहम सुराग लगे हैं और इस संबंध में जल्द ही गिरफ्तारी की तैयारी है। जिससे सारे मामले का खुलासा हो सके। सीबीआई की टीम जिन अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप है उनसे पूछताछ करने के अलावा ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज कर चुकी है।

    जिससे प्रताड़ना के आरोपों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर सारे तथ्यों को जुटाया जा सके। सीबीआई को प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीते 23 मई को जांच के आदेश पारित किए थे। विमल नेगी की पत्नी और भाई ने आरोप लगाया है कि ऊर्जा निगम के तत्कालीन अधिकारी उनके पति विमल नेगी को छह माह से प्रताडित करने के अलावा दुर्व्यवहार कर रहे थे।