Himachal Crime News: शिमला में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर मौत; दो घायल
शिमला शहर (Shimla Road Accident) के उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इसी घ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। (Himachal Road Accident Hindi News) शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक दर्दनाक कार हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक कार (सीएच 03डी-1471) क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी।
इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला।
हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू, व अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है।
घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया है। कार को अंकुश चला रहा था। पुलिस (Himachal Police) इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal Crime: हिमाचल में नकली पिस्तौल तानकर बदमाशों ने महिलाओं से की लूटपाट, नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
यह भी पढे़ं: Himachal Crime News: पालमपुर पीड़िता से कंगना ने की फोन पर बात, उठाया इलाज का खर्च; छात्रा बोली 15 दिन से...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।