Himachal Road Accident: किन्नौर के छोटा कम्बा में सड़क से 800 मीटर नीचे गिरी कार, गिरते ही चालक की दर्दनाक मौत
Himachal Pradesh Road Accident किन्नौर के छोटा कम्बा में एक दुखद घटना हुई जहाँ एक कार सड़क से 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में पूर्व प्रधान राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
समर नेगी, रिकांगपिओ (किन्नौर)। Himachal Pradesh Road Accident, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़क हादसे भी पेश आ रहे हैं। सड़क पर चलते वाहन भूस्खलन व टायर स्किड होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जिला किन्नौर के छोटा कम्बा सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश कुमार (पूर्व प्रधान) पुत्र मोहन सिंह निवासी बड़ा कम्बा जिला किन्नौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार मंगलवार सुबह ऑल्टो कार एचपी 26 3810 में छोटा कम्बा सड़क मार्ग पर जा रहा था कि स्पेन के पास वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।
इस दौरान गाड़ी सड़क से करीब 800 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भावानगर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: किन्नौर की पानवी खड्ड में बादल फटने से बाढ़; सतलुज नदी का बहाव रुका, एनएच-5 बाधित
पुलिस ने आसपास चलाया तलाशी अभियान, नहीं मिला कोई अन्य
वहीं एसडीपीओ भावानगर राज कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने अन्य लोगों की तलाशी के लिए आसपास सर्च अभियान चलाया, परंतु वहां पर अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है व पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।