Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beas River Flood: ब्यास बहा ले गई 16 भवन; कुल्लू के रामशिला में खाली करवाए घर, छह पुल बहे

    Himachal Pradesh News कुल्लू में भारी बारिश से ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है जिससे रामशिला में दुकानें और मकान बह गए। मनाली के बाहंग को खाली करा दिया गया है जहाँ चार भवन बह गए। कुल 16 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल्लू-रायसन सड़क बंद है और ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी टूट गया है। भूतनाथ और अखाड़ा बाजार पुल खतरे में हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    जिला कुल्लू के रामशिला में ब्यास में समाया भवन।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Beas River Flood, जिला कुल्लू में हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में नदी नालों में आई बाढ़ के कारण छह पुल बह गए हैं। कुल्लू के रामशिला में ब्यास नदी के उफान में तीन दुकानें और चार मकान बह गए। पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग को भी पूरी तरह से खाली कर दिया गया है और यहां पर भी चार मकान, एक रेस्टोरेंट व चार दुकानें ब्यास नदी की बाढ़ में बह गए हैं। कुल 16 भवन बह गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने कुल्लू में ब्यास नदी किनारे रामशिला में घरों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। वही मौहल में भी ब्यास नदी का पानी एक रिसॉर्ट के भीतर घुस गया है। 

    कुल्लू से रायसन सड़क भी बाढ़ आने के कारण बंद हो गई है। रायसन में एक रिसॉर्ट को भी इससे खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी नाले की भेंट चढ़ गया है।

    भूतनाथ और अखाड़ा बाजार पुल भी खतरे में

    जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला में भी कुछ दुकानें ब्यास नदी में बह गई हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने भूतनाथ पुल और अखाड़ा बाजार पहले ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। इन दोनों पुल पर भी ब्यास नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर रह रहा है।

    विधायक ने लिया नुकसान का जायजा

    कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने भी मंगलवार को लग घाटी का दौरा किया और वहां पर राहत कार्यों को तेज करने के भी निर्देश दिए। विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि बादल फटने के चलते लग घाटी की सड़कों को काफी नुकसान हुआ है और यहां पर राहत कार्य भी किया जा रहे थे। लेकिन मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते फिर से सड़कों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वह फिलहाल सुरक्षित अपने घरों में ही रहे।

    यह भी पढ़ें- Manali Flood: बादल फटने से ब्यास नदी में बाढ़ से पुल गिरा, मनाली में सैकड़ों होटल व भवन खतरे में; पर्यटक फंसे

    प्रभावितों को राहत दे रही प्रशासन की टीम

    उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि रामशिला में कुछ मकानों को खाली करवाया जा रहा है और जगह-जगह पर भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीम सभी जगह पर तैनात है और प्रभावित लोगों को भी राहत दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Chamba Cloudburst: भलेई क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, चार पुल व वाहन बहे, खौफनाक वीडियो आया सामने

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: किन्नौर की पानवी खड्ड में बादल फटने से बाढ़; सतलुज नदी का बहाव रुका, एनएच-5 बाधित