Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल से की मुलाकात, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में डिवीजन ऑफ वोट की उठाई मांग

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:51 AM (IST)

    राज्यसभा चुनाव के बाद से हिमाचल में कांग्रेस सरकार संकट (sukhu government crisis) में नजर आ रही है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के विधायक दल के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की है। उन्होंने सदन में कट मोशन और बजट पर डिवीजन की मांग भी उठाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने बजट को पास करने के लिए कांग्रेस सरकार हथकंडा अपना सकती है।

    Hero Image
    Himachal News:भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल से की मुलाकात।

    जागरण संवाददाता, शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बीजेपी के विधायक दल के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की। उन्होंने आशंका जताई है कि अपने बजट को पास करने के लिए कांग्रेस सरकार भाजपा के प्रत्याशी को वोट डालने वाले विधायकों पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम ठाकुर ने अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से की मुलाकात

    साथ ही कहा कि राज्यसभा के चुनाव (Himachal Rajya Sabha Election) में दल बदल कानून लागू नहीं होता है। कांग्रेस (Himachal Congress) की सरकार में है जब अपना बजट को पास करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। जयराम ठाकुर अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने सुबह राज भवन पहुंचे थे

    भाजपा  विधायकों के साथ मार्शल ने किया दुर्व्यवहार-ठाकुर

    इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्यपाल को सत्र के दौरान हो रही सभी गतिविधियों से अवगत कराया और बताया कि किस तरह से अध्यक्ष के कमरे में जाते हुए भाजपा के विधायकों के साथ मार्शल ने दुर्व्यवहार किया है। जो हिमाचल के इतिहास में आज तक पहली बार नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल से की मुलाकात, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में डिवीजन ऑफ वोट की उठाई मांग

    जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल को इस चीज से भी अवगत कराया की बजट पास करते हुए डिवीजन की मांग की जाएगी। इसके साथ थी कट मोशन पर भी डिवीजन की मांग की जाएगी। यह डिवीजन की मांग पूरी नहीं की जा रही है यह पूरे घटनाक्रम से राज्यपाल को अवगत कराते हुए उन्हें जानकारी दी की वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो पहले बहुमत में थी अब अल्पमत में आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Himachal: रोहतांग सहित इन इलाकों में हिमपात, आज कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश; IMD ने मौसम को लेकर दी ये जानकारी