रद्दी की टोकरी में फेंक दूंगा भाजपा की चार्जशीट : वीरभद्र सिंह
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट बनाना भाजपा की पुरानी आदत है। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
जेएनएन, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट बनाना भाजपा की पुरानी आदत है। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि इस चार्जशीट को आने दो, मैं उसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दूंगा।
पढ़ें: साक्षात्कार : शासन करने वालों के पास नहीं नैतिक साहस : धूमल
शिमला के रिज में आरोग्य मेले के शुभारंभ के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि यदि इस चार्जशीट में उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक हुआ, तो वह इस पर भाजपा के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य प्रदेश में विकास करवाना है तथा प्रदेश में विकास के काम करवाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।