Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: केंद्रीय चुनाव आयोग का बड़ा कदम, अभिषेक जैन का किया तबादला; CM सुक्‍खू से जुड़ी है मुख्‍य वजह

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:54 PM (IST)

    Abhishek Jain Transferred हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय के गृह सचिव अभिषेक जैन (Abhishek Jain) का तबादला कर दिया गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने इसका फैसला लिया। वहीं इसमें मुख्‍यमंत्री सुक्‍खू (CM Sukhu) से जुड़ी वजह ही सामने आई है। अभिषेक जैन को हटाने के बाद राज्य सरकार जल्द किसी दूसरे अधिकारी को गृह विभाग का जिम्मा देगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री का सचिव होने के कारण केंद्रीय चुनाव आयोग ने अभिषेक जैन का किया तबादला

    राज्य ब्यूरो, शिमला। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री कार्यालय देख रहे गृह सचिव अभिषेक जैन (Abhishek Jain Transferred) को पद से हटा दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने अभिषेक जैन को पद से हटाए जाने के आदेश जारी किए। जिसके बाद प्रदेश कार्मिक विभाग ने आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को पद से हटाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक जैन मुख्यमंत्री के सचिव पद पर कार्यरत थे। अभिषेक जैन को हटाने के बाद राज्य सरकार जल्द किसी दूसरे अधिकारी को गृह विभाग का जिम्मा देगी। आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन 2002 बैच के अधिकारी हैं। वह दिसंबर 2022 में ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल लौटे थे। 26 दिसंबर 2022 को उन्हें शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया।

    गत वर्ष 5 सितंबर को मिला गृह विभाग

    गत वर्ष 5 सितंबर को अभिषेक जैन से शिक्षा विभाग वापस लिया गय था सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए गृह विभाग का जिम्मा सौंपा। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। वर्तमान में गृह विभाग के अतिरिक्त अभिषेक जैन के पास अर्थ एवं सांख्यिकी, डिजिटल टेक्नोलाजी, प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग सहित 20 सूत्रीय कार्यक्रम, श्रम एवं रोजगार, युवा सेवा एवं खेल विभाग का भी दायित्व है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगने के बाद इस योजना से हटाई गई CM सुक्‍खू और इंदिरा गांधी की फोटो

    3 साल पूरा करने वाले अधिकारी पहले ही बदले जा चुके हैं

    निष्पक्ष स्वतंत्र चुनाव करवाने के तहत एक स्थान पर 3 साल पूरा करने वाले अधिकारियों को पहले ही बदला जा चुका है। केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेशों पर 5 जिलों के जिला उपायुक्त सहित राजस्व अधिकारियों को पहले बदला जा चुका हैं। मगर मुख्यमंत्री कार्यालय देख रहे गृह सचिव अभिषेक जैन को नहीं बदला गया था। इसलिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय देख रहे अभिषेक जैन को आज इस पद से भारमुक्त कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'विधानसभा स्‍पीकर ने नियमों के तहत बागी विधायकों पर लिया था एक्‍शन', SC के फैसले पर बोले विनय कुमार

    comedy show banner