HRTC Bus में भिंडरावाला के बाद पंजाब की बसों में लगाए भारत माता की जय के पोस्टर, खालिस्तानी समर्थकों को सख्त संदेश
हिमाचल प्रदेश में पंजाब की बसों पर हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं के विरोध में एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को शिमला के आईएसबीटी में पंजाब की बसों में भारत माता की जय के पोस्टर लगाए गए और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विधानसभा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कठोर कानून बनाकर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। पंजाब में हिमाचल की बसों से हो रही तोड़फोड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने शनिवार को शिमला के आईएसबीटी में पंजाब की बसों में भारत माता की जय के पोस्टर लगाये और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधानसभा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कठोर कानून बनाकर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को दिया जाएगा ज्ञापन
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादी भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल में शांति खराब करने की कोशिश की है। उसकी ये कोशिश सफल नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदन में ऐसा प्रस्ताव लाया जाए, जिससे खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो सके। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
हिमाचल की बसों पर हमले को रोकें सीएम भगवंत मान
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बॉर्डर पर ही रोका जाना चाहिए। पंजाब की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाकर संदेश दिया जाएगा कि अगर हिमाचल की देव भूमि पर इस तरह की अशांति फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री हिमाचल की बसों पर हो रहे हमलों को रोकते नहीं है तो यह समझ जाएगा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान खालिस्तान को समर्थन दे रहे हैं।
रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के अमृतसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। एचआरटीसी ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है।
शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब को ऐसी कोई बस नहीं भेजी जाएगी जिन का रात्रि ठहराव वहां के बस अड्डे पर हो। निगम की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
निगम प्रबंधन के अनुसार 10 बसें अमृतसर, 4 बसें होशियारपुर, 4 बसें लुधियाना बस अड्डे और 2 बसें जालंधर बस अड्डे पर रात्रि के समय पार्क होती है। इन बसों को फिलहाल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।