Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: हिमाचल में रैली से पहले पीएम मोदी ने डेरा ब्यास में भरी हाजिरी, जानिए क्या है चुनाव कनेक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 07:47 PM (IST)

    PM Modi PM Modi in Himachal प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार में आने से पहले राधा स्वामी डेरा ब्यास पहुंचे। डेरा ब्यास के बाद मोदी मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित चुनाव रैली में पहुंचे।

    Hero Image
    PM Modi: मंडी में रैली से पहले पीएम मोदी ने डेरा ब्यास में भरी हाजिरी।

    शिमला, राज्य ब्यूरो। PM Modi, PM Modi in Himachal, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार में आने से पहले राधा स्वामी डेरा ब्यास पहुंचे। डेरा ब्यास के बाद मोदी मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित चुनाव रैली में पहुंचे। ऐसा माना जाता है कि लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, डेरा ब्यास राधा स्वामी सत्संग के सत्संगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास का प्रसार प्रदेश के जनजातीय लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला तक है। दूरस्थ स्थानों के सत्संग भवनों में 100 से 500 लोग सप्ताह में दो बार सत्संग में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। जहां पर सत्संग में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम रहती है, ऐसे स्थानों में सत्संग प्वाइंट बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में 24 से अधिक हैं सत्संग भवन

    ये सत्संग प्वाइंट घर, स्कूल भवन, पंचायत भवन में अस्थायी तौर पर बनाए जाते हैं। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में राधा स्वामी सत्संगियों की संख्या 15 लाख से अधिक है। प्रदेश के सभी 12 जिलों में से सत्संग भवनों की संख्या 24 से अधिक है, जहां पर सप्ताह में दो दिन सैकड़ों लोग सत्संग में शामिल होते हैं। सत्संग प्वाइंटस की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है।

    यहां-यहां हैं सत्संग भवन

    शिमला के राम चंद्रा चौक स्थित सत्संग भवन में 500 लोग एक साथ सत्संग सुन सकते हैं। कांगड़ा जिला के तहत आने वाले परौर में भी भव्य सत्संग भवन है, जहां पर सैकड़ों लोग एकसाथ सत्संग सुनते हैं। प्रदेश के सभी जिलों में डेरा ब्यास राधा स्वामी के अपने सत्संग भवन हैं जहां पर लोगों के ठहरने तक की व्यवस्था है। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी व कुल्लू जिला डेरा ब्यास के अपने भवन हैं।

    वीरभद्र सिंह भी पहुंचे थे डेरा ब्यास

    प्रदेश की सत्ता संभालने से पहले स्व. वीरभद्र सिंह वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले डेरा ब्यास पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने डेरा अनुयायियों से मुलाकात की थी।

    यह भी पढ़ें : Modi Himachal Rally: पांच साल बाद सरकार बदलने पर मोदी दवा के उदाहरण से दे गए सीधा संदेश, रक्षा सौदों पर घेरा

    यह भी पढ़ें : Modi Road Show Himachal: सड़क किनारे विशेष बच्‍चों को देखकर रुक गया मोदी का काफ‍िला, देखिए वीडियो