Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, CM सुक्‍खू ने दिखाई हरी झंडी; अलग-अलग देशों की 20 टीमें ले रही भाग

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:55 PM (IST)

    Shimla News हिमाचल प्रदेश में एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियपशिप का आगाज हो गया है। मुख्‍यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में जिला हमीरपुर के नादौन में राफ्टिंग मैराथन और गत वर्ष जिला शिमला के जुन्गा में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में 20 देशों ने भाग लिया है।

    Hero Image
    शिमला एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज

    जागरण संवाददाता, शिमला। Asian River Rafting Championship: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ऐतिहासिक रिज मैदान से 9 मार्च तक बसंतपुर के निकट सतलुज नदी में होने वाली एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को हरी झंडी दिखाकर चैंपियनशिप शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, ईरान, इराक, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान ओर इंडोनेशिया सहित 20 टीमें भाग ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य में मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

    ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में जिला हमीरपुर के नादौन में राफ्टिंग मैराथन और गत वर्ष जिला शिमला के जुन्गा में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

    राज्य में लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। इससे प्रदेश ने राजस्व बढ़ौतरी के साथ-साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होती है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: 'हमारी सरकार में कोई नहीं नाराज, सभी हैं संतुष्ट...'; राजनीतिक उठापटक पर बोले CM सुक्‍खू

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है इससे हजारों परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र की अधोसंरचना को मजबूत कर राज्य में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाने के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है ताकि एक वर्ष में पांच करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

    मौके पर ये रहे मौजूद

    उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सातवें वित आयोग के अध्यक्ष नंदलाल, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक हरीश जनारथा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र श्याम, हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, कांग्रेस के नेता सतपाल रायजादा और सुरेंद्र मनकोटिया, निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मानसी सहाय ठाकुर, उपायुक्त अनुपम कश्यप और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'विधायकों की बगावत के बाद अब रेवडियां बांट रहे CM...', भाजपा MLA जमवाल ने सुक्‍खू सरकार पर साधा निशाना