Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह 11 को सोलन से करेंगे 'मिशन 50 प्लस' की शुरुआत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 11:00 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 दिसंबर को ह‍िमाचल प्रदेश के सोलन से मिशन 50 प्लस की शुरुआत करेंगे।

    जेएनएन, शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन से मिशन 50 प्लस की शुरुआत करेंगे। इसके लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है और इसे पहला त्रिदेव सम्मेलन नाम दिया गया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राजीव बिंदल ने बताया कि त्रिदेव सम्मेलन नाम इसलिए दिया गया है कि इसमें बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष व बूथ लेवल सहायक भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: वीरभद्र समर्थक दो जिलाध्यक्ष हटाए

    यह सम्मेलन ठोड़ो मैदान सोलन में होगा जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय मंत्री एव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, केद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नडडा, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सती, सांसद शांता कुमार, सांसद अनुराग ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा व सांसद वीरेद्र कश्यप हिस्सा लेंगे। अमित शाह, रामलाल व अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। मिशन 50 प्लस का संकल्प पूरा करने के लिए पार्टी को पूर्ण रूप से चाकचौबंद किया जा रहा है। इस संबंध में 18 मंडलों में भाजपा की बैठकें हो रही है जिन्हें वरिष्ठ कार्यकर्ता ले रहे है ताकि प्रत्येक बूथ का कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले सके।

    हिमाचल प्रदेश कि अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: