Agniveer Bharti 2025: सेना में अग्निवीर बनने के लिए 30 जून को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक होगी। शिमला भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। शिमला सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवार सेना की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

जागरण संवाददाता, शिमला। Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए 30 जून को परीक्षा होने वाली है और यह परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए भारतीय सेना की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट से एडमिट कार्ड आनलाइन डाऊनलोड कर सकते है।
सेना भर्ती कार्यालय,शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
जिला शिमला सोलन, सिरमौर और किन्नौर के लिए हिमाचल प्रदेश कॉलेज एजुकेशन शिमला, ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज सोलन और महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा केंद्र का नाम, स्थान, रिपोर्टिंग दिनांक तथा समय एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी अपने एडमिट पत्र ज्या इन इंडियन आर्मी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
अग्निवीर जीडी के एडमिट कार्ड दिनांक 16 जून से उपलब्ध हो गया है और बाकि ट्रेड का एडमिट कार्ड 18 जून से उपलब्ध होगा। सभी पात्र अभ्यर्थी को सूचित किया जाते है की निर्धारित तिथि को अपने परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।