Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38वें राष्ट्रीय खेल: हिमाचल महिला कबड्डी की बड़ी जीत, हरियाणा को दी पटखनी; पुष्पा राणा की कप्तानी में टीम ने लगाई हैट्रिक

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 07:46 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र की बेटी पुष्पा राणा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल की बेटियों ने लहराया परचम, हरियाणा को हराया।

    जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराया है। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की बेटी पुष्पा राणा लगातार 3 वर्षों से हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तानी कर जीत की हैट्रिक लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के हरिद्वार में खेली जा रही 38वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने कड़े मुकाबले में रविवार शाम को हरियाणा को 27-22 से हराकर राष्ट्रीय पदक अपने नाम किया।

    राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में देश की टॉप 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल रहे।

    हिमाचल में खुशी का माहौल

    बता दें कि पहले हाफ में हिमाचल की टीम 10-8 से आगे चल रही थी। इसके बाद 2-2, 3-3 अंकों की बढ़त के साथ हिमाचल की टीम ने कड़े मुकाबले में हरियाणा को पराजित कर दिया।

    हिमाचल कबड्डी टीम में शामिल साक्षी शर्मा, श्यामा, ज्योति ठाकुर, चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर, रेशमा, अंशुल, काजल, शगुन, शिवानी और जसप्रीत कौर की इस उपलब्धि से हिमाचल में खुशी का माहौल है।

    लगातार तीन सालों से जीत दर्ज

    वहीं, पिछले शनिवार को हुए पहले सेमीफाइनल में हिमाचल ने राजस्थान को 38-20 के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली थी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 47-24 से हराया था।

    बता दें कि शिलाई की बेटी पुष्पा राणा की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम ने 36वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। 37वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा तथा 38वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तराखंड के हरिद्वार में जीत हासिल की है।

    यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री किशन कपूर, बेटे शाश्वत ने दी मुखाग्नि; भावुक होकर खूब रोए रमेश धवाला