एचपीयू में फिर खूनी झड़प, प्रोफेसर की कार से उताकर पीटे छात्र
हिमाचल प्रदेश विवि शिमला में आज फिर खूनी झड़प हुई। इसके बाद से फिर पूरा विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। इस घटना में दो छात्र घायल ...और पढ़ें

शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश विवि शिमला में खूनी झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर से विवि में एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं से मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद से फिर पूरा विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
पढ़ें: एचपीयू में खूनी संघर्ष, 14 छात्र घायल
जानकारी अनुसार अाज सुबह करीब सात बजे एमटीएम विभागध्यक्ष प्रो चंद्र मोहन की गाड़ी में लाहुल क्षेत्र से संबंध रखन वाले दो छात्र कमरों की ओर जा रहा थे। यह दोनों एबीवीपी से संबंधित बताए जा रहे है। समरहिल चौक पर सुबह ही मौजूद एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने तलवारों व खुखुरियों के साथ दोनों छात्रों को गाडियों से उताकर कर उनकी बेहरमी से पिटाई कर डाली। लड़ाई की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत चौक पर पहुंची। लेकिन तब तक हथियारों से लैस एसएफआई के छात्र दोबारा हास्टल के लिए रवाना हो गए। आठ बजे सुबह से ही भारी पुलिस विवि कैंपस में तैनात हो गया है।

पढ़ें: बीएएमएस की काउंसलिंग अब 14 अक्टूबर को
इस घटना के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता समरहिल के आसपास के जंगलों में छिपे बैठे है। एसएफआई पर दर्ज हत्या के मामले में 31 आरोपी नाम जद है। इनमें से केवल 6 ही कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ़त में आए। वहीं विवि परिसर में आज से नैक टीम पहुंच गई है। विवि के ग्रेड को लेकर नैक टीम 6 अक्टूबर तक विवि कैंपस में रहेगी। विवि में छात्र कम और पुलिस बल भारी दिख रहा है। दोनों छात्र संगठनों की आपसी खूनी संघर्ष से एक बार फिर विवि की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।