Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'मंदिरों का करना होगा शुद्धिकरण', विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना रनौत के खानपान पर किया तंज; पूछे ये सवाल

    हिमाचल प्रदेश से मंडी प्रत्‍याशी विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खानपान पर सवाल उठाए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी ने कहा कि कंगना में अगर इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने के लिए कहें। पीएम नरेंद्र मोदी भी 15 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 20 May 2024 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना रनौत के खानपान किया तंज

    जागरण संवाददाता, मंडी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खानपान को लेकर एक बार फिर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को द्रंग विधानसभा के टकोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंगना जिन-जिन मंदिरों में गई हैं। उन सबकी साफ सफाई यानी शुद्धिकरण करना होगा। यह बात वह नहीं देवनीति से जुडे़ लोग कह रहे हैं।

    कंगना के खानपान को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं। इससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं। देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं।

    पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने को कहें: विक्रमादित्‍य सिंह 

    वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उनके परिवार को यह आशीर्वाद दिया है,तभी उनके पिता स्व. वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: काजा में कंगना और जयराम ठाकुर के काफिले पर पथराव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए गो बैक के नारे

    कंगना में अगर इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर निजी आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने के लिए कहें। पीएम मोदी भी 15 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें है। प्रदेश के भाजपा नेतृत्व को दरकिनार कर मोदी नाम की माला जप रही कंगना दो नावों की सवार है। जल्द उनकी नाव डूबने वाली है।

    कंगना ने छीना भाजपा कार्यकर्ताओं का हक: कांग्रेस प्रत्‍याशी

    भाजपा ने एक पैराशूटी नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा को अपने खून पसीने से सींचने वाले महेश्वर सिंह, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, अजय राणा जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं के हक को मारकर कंगना को पैराशूट के माध्यम से उतर गया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'मुख्यमंत्री को है ट्यूशन की जरूरत, मेरा हिसाब ठीक...'; जयराम ठाकुर का सीएम सुक्‍खू पर पलटवार

    टकोली में स्थापित होगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट: विक्रमादित्‍य

    विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी जिला और प्रदेश भर में जितना विकास हुआ है। वह कांग्रेस की देन है यदि उन्हें सांसद बनने का मौका मिलता है तो वह सब्जी मंडी टकोली लिए एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।