Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पंडोह डैम के पास दर्दनाक हादसा: दुल्हे के भाई, भाभी व आठ माह की भतीजी समेत पांच लोगों की मौत

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:21 PM (IST)

    मंडी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। पंडोह खोलानाला संपर्क मार्ग से ऑल्टो कार के पंडोह डैम की खाली भूमि पर गिरने ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 महीने की बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। पंडोह खोलानाला संपर्क मार्ग से एक ऑल्टो कार के पंडोह डैम की खाली भूमि पर गिरने से पांच बारातियों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हे का भाई, भाभी, आठ माह की भतीजी व अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त 

    हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डैम के किनारे पर कार के गिरने की सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। टीम ने नाव के माध्यम से घटनास्थल तक पहुंचकर शवों को निकाला।

    मृतकों की हुई पहचान

    हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दुनी चंद (दुल्हे का भाई), कांता देवी (भाभी), आठ माह की भतीजी कींजल,डाहलू राम निवासी नौण व नेपाल मूल की मीना देवी के रूप में हुई है। शेर सिंह की बारात गोहर उपमंडल के तरौर गांव से भाटकीधार गई हुई थी।

    शादी से घर लौट रहा था परिवार

    शादी संपन्न होने के बाद यह परिवार अपने वाहन से घर की ओर रवाना हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही मंडी प्रशासन भी हरकत में आया। उपमंडल अधिकारी (सदर) ओमकांत ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के स्वजन को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

    अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने पंडोह डैम के पास एक आल्टो कार के गिरने से बच्ची समेत पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मु 5 मई को हिमाचल में, परिवार साथ छुट्टियां मनाने आएंगी शिमला; सुरक्षा इंतजाम को लेकर बुलाई गई बैठक