टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने नेरचौक में खोला शोरूम
संवाद सहयोगी नेरचौक नेरचौक के घरों की छतों की जरूरतों के हिसाब से स्टील मिलेगा। इसक

संवाद सहयोगी, नेरचौक : नेरचौक के घरों की छतों की जरूरतों के हिसाब से स्टील मिलेगा। इसके लिए टाटा ब्लूस्कोप स्टील कंपनी ने नेरचौक में शोरूम खोला है। ड्यूराशाइन टाटा ब्लूस्कोप स्टील की रिटेल शाखा है जो एसेसरीज और साल्यूशंस सहित प्रीमियम रूफ और वाल क्लेडिग उत्पादों का निर्माण और मार्केटिग करती है। कंपनी के अधिकृत डीलर मैसर्स नैना इंडस्ट्रीज है। शोरूम के लोंच के दौरान टाटा ब्लूस्कोप स्टील के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार त्रिवेदी ने कहा कि ग्राहकों के करीब आते हुए कंपनी का विस्तार करना, पूरे भारत में इन अनुभवात्मक केंद्रों को स्थापित करने का अंतिम उद्देश्य है। ड्यूराशाइन टचप्वाइंट के माध्यम से ग्राहकों पर हमारा फोकस बढ़ता है और इन-स्टोर अनुभव के लिए नवीनता भी आती है। इस अवसर पर सीआर कुलकर्णी, उपाध्यक्ष सॉल्यूशन बिजनेस, टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने कहा यह फ्लैगशिप स्टोर ब्रांड के लिए एकीकृत संचार प्रदान करता है, जिसमें छत और दीवारों के क्लेडिग विकल्पों के रंगों में प्रमुख उत्पादों की एक पूरी रेंज प्रदर्शित होती है। साथ ही, टाइलों, फाल्स सीलिग और पार्टिशन के लिए लाइनर पैनल, बेहतर खूबसूरती के लिए वुडलाइन और कूलशील्ड (इन्सुलेटेड शीट) जैसे नवीन उत्पाद भी इसमें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।