Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Devarakonda in Manali: मनाली में साउथ के स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा, फैंस के साथ ली सेल्फी

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 06:20 PM (IST)

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरगोंडा ने मनाली पहुंचे अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात कर रात उनके साथ ही बिताई है। विजय को देखकर उनके फैंस काफी खुश ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मनाली में साउथ के स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा, फैंस के साथ ली सेल्फी

    पतलीकूहल, जागरण संवाददाता। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरगोंडा ने मनाली पहुंचे अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात कर रात उनके साथ ही बिताई। सभी ने विजय देवरगोंडा के खर्च पर मनाली घूमने आए हैं।

    उन्होंने उनसे मनाली में मिलने का वादा किया था। सुबह विजय परिवार के साथ मनाली के खूबसूरत स्नो प्वाइंट कोठी पहुंचे जहां उन्होंने खूब मस्ती की। देवरगोंडा ने अपने देश भर के आए 100 प्रशंसक को पहाड़ों में घुमाने का वादा किया था। दो फरवरी को उन्होंने ट्विटर पर अपनी इच्छा जगजाहिर भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें Ranbir-Shraddha का नया गाना 'शो मी द ठुमका' हुआ रिलीज, श्रद्धा के डांस मूव्स ने उड़ाए लोगों के होश

    मनाली की हसीन वादियों में घूम रहे विजय

    मनाली के क्लब हाउस रोड पर बने मंगोलिया बैकुंठ में फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा ने सभी से मुलाकात की। इस दौरान प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। पर्यटन व्यवसायी राजीव कारवा ने बताया कि मनाली की हसीन वादियों में घूमने आए विजय बर्फ के बीच अठखेलियां करते नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

    मंगलवार को अटल टनल जाने का कार्यक्रम था, लेकिन हिमपात होने के कारण वह अटल टनल का दीदार नहीं कर पाए। बुधवार को वह अपने निजी विमान से वापस लौट जाएंगे। बुधवार को सुबह विजय देवरगोंडा मंदिरों में दर्शनों के लिए जाएंगे। दोपहर बाद मनुआल्या रिजॉर्ट (पुराना नाम एंबेसडर रिजॉर्ट) मनाली हेलीपैड से वापस लौटेंगे।

    इब्राहिम खान और क्योजे ईरानी पहुंचे मनाली

    सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान व बोमन ईरानी के बेटे क्योजे ईरानी मनाली पहुंचे हैं। दोनों यहां फिल्म शूटिंग में भाग लेंगे। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही डेब्यू फिल्म सरजमीं की डायरेक्शन क्योजे ईरानी कर रहे हैं। फिल्म में इब्राहिम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें Kriti Sanon VS Madhubala: श्रेयस तलपड़े के फर्जी एकाउंट से कृति के लिए किया गया ऐसा ट्वीट, मांगनी पड़ी माफी

    क्योजे ईरानी की यह पहली फीचर फिल्म है। इब्राहिम भी सरजमीं से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 40 दिनों तक मनाली सहित लाहुल घाटी के विभिन्न स्थानों पर होगी। इब्राहिम के साथ मुख्य भूमिका निभा रही काजोल व पृथ्वीराज सुकुमारन भी मनाली पहुंचेंगे। उनके पहुंचने के बाद फिल्म की शूटिंग का दौर शुरू होगा।