Kriti Sanon VS Madhubala: श्रेयस तलपड़े के फर्जी एकाउंट से कृति के लिए किया गया ऐसा ट्वीट, मांगनी पड़ी माफी
Shreyas Talpade Apologizes Kriti Sanon Madhubala शहजादा इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म कृति की सुंदरता और एक्टिंग की जारीफ हुई है। हालांकि श्रेयस तलपड़े के लिए ट्विटर की समानता सिरदर्द बनगयी है और उन्हें माफी मांगनी पड़ रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। ट्विटर की पेड ब्लूट टिक सर्विस के साइड इफेक्ट्स अब दिखने शुरू हो गये हैं। एक्टर और डायरेक्टर श्रेयस तलपड़े का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उनके नाम से बने एक अन्य सत्यापित एकाउंट से किये गये ट्वीट पर श्रेयस को माफी मांगनी पड़ी। अब एक्टर ने ट्विटर से फर्जी एकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है।
श्रेयस ने मंगलवार को कृति सेनन को टैग करके लिखा- प्रिय कृति, मुझे इसका खेद है कि मेरे नाम के फर्जी एकाउंट की तरफ से आपको एक ट्वीट भेजा गया। इसकी शिकायत ट्विटर से करूंगा और फर्जी एकाउंट को तुरंत बंद करवा रहा हूं। वैसे, शहजादा के लिए आपको प्यार और शुभकामनाएं।
इसके बाद श्रेयस ने ट्विटर सपोर्ट सर्विस और वेरिफिकेशन करने वाले सर्विस एकाउंट से गुजारिश करते हुए लिखा- इसको रिपोर्ट करने के बाद भी महज 15 दिनों के भीतर यह एकाउंट एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। यह बेवकूफी भरा और भ्रमित करने वाला है।
क्या है पूरा मामला?
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कई लोगों ने ट्विटर पर फिल्म में कृति के अभिनय की तारीफ की। ऐसे ही एक ट्वीट में कृति की तुलना भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और आइकॉनिक ब्यूटी मधुबाला से की गयी थी।
इस ट्वीट का कृति ने जवाब भी दिया था। श्रेयस तलपड़े नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- अभी शहजादा देखी। कार्तिक आर्यन मेरे दोस्त तुम्हें सलाम और कृति सेनन इस देश की अगली मधुबाला हैं। इस तारीफ से गदगद कृति ने जवाब में लिखा था- उनकी बराबरी करना बहुत बड़ा काम है, लेकिन इस तारीफ के लिए शुक्रिया।
कृति के जवाब के बाद कुछ फॉलोअर्स ने बताया कि यह श्रेयस का असली एकाउंट नहीं है। हालांकि, तब तक बात आगे बढ़ चुकी थी और ट्वीट वायरल हो गया था।
दोनों एकाउंट्स में क्या हैं अंतर?
जिस एकाउंट से श्रेयस ने शिकायत दर्ज करवायी है, उसका ट्विटर हैंडल @shreyastalpade1 है। परिचय में एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर लिखा है। श्रेयस ने डीपी में अपनी तस्वीर लगायी है, जबकि कवर पर श्रेयस की फैमिली का फोटो है। ट्विटर 2011 में ज्वाइन किया गया है। इस ट्विटर एकाउंट के ब्लू टिक पर क्लिक करने से पता चलता है कि यह लीगेसी एकाउंट है, यानी इसे ट्विटर ने पुराने तरीके से वेरिफाई किया है। इस एकाउंट के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वहीं, फर्जी बताये जाने वाले एकाउंट का ट्विटर हैंडल @shreyastalpade है। इसके बायो में एक्टर, कॉमेडियन, फ्रेंड, नॉट इन दैट ऑर्डर लिखा है। यह एकाउंट 2009 में शुरू किया गया है। डीपी में श्रेयस की फिल्मों के पोस्टर हैं, जबकि कवर पर ओम शांति शाम फिल्म से शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फोटो लगी है। इस एकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या फिलहाल 3,440 है। इस एकाउंट का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के जरिए लिया गया है।
बता दें, श्रेयस तलपड़े पिछले दिनों अपनी एक फिल्म की पुरानी क्लिप को लेकर भी सोशल मीडिया में छाये रहे थे। इस क्लिप के जरिए उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, श्रेयस ने इसके लिए तुरंत माफी मांग ली थी। श्रेयस कंगना रनोट निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।