Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! शीश इंडिया लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 8 अक्टूबर को होंगे इंटरव्यू

    Updated: Fri, 27 Sep 2024 03:22 PM (IST)

    हिमाचल में नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शीश इंडिया लिमिटेड बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए 8 अक्टूबर को साक्षात्कार। 10वीं पास या उससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु 19 से 40 वर्ष लंबाई 168 सेंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और अन्य लाभ मिलेंगे।

    Hero Image
    शीश इंडिया लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने का सुनहरा मौका

    संवाद सहयोगी, पद्धर। शीश इंडिया लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड पदों को भरने के लिए 8 अक्टूबर को उपमंडल रोजगार कार्यालय पद्धर में साक्षात्कार होगा। दसवीं पास या इससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मंडलीय रोजगार कार्यालय अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि साक्षात्कार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उम्मीदवार की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच, लंबाई 168 सेंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच में होना चाहिए।

    साक्षात्कार में चयनित युवाओं को आठ घंटे ड्यूटी के 16 हजार रुपये और 12 घंटे ड्यूटी के 19 से 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ पीएफ, इएसआई, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस और पेंशन आदि लाभ भी दिए जाएंगे।