Modi Himachal Visit: 9 सितंबर को हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे PM, धर्मशाला में होगी उच्चस्तरीय बैठक
PM Modi Himachal Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वह बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और धर्मशाला में एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा करेंगे। केंद्र सरकार की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार पर राहत कार्य में धीमी गति का आरोप लगाया।

जागरण टीम, मंडी। PM Modi Himachal Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ सितंबर को हिमाचल प्रदेश आएंगे। पीएम मोदी भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में बैठक करेंगे, जहां पर पूरी रिपोर्ट ली जाएगी। पीएम मोदी इससे पहले कुल्लू व चंबा में नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे से पहले केंद्र की दो टीमें नुकसान का जायजा लेने हिमाचल पहुंची हैं। एक टीम कुल्लू और दूसरी चंबा में नुकसान का आकलन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश में बरसात में आई आपदा से चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जबकि 366 लोग जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना व कुल्लू जिलों में हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि वह भी धर्मशाला में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा में भारी नुकसान हुआ है और प्रदेश की सुक्खू सरकार को लोगों से छीनने की जिद सवार है। लोगों से उनके अधिकार छीनने की इस मनमानी से प्रदेश का ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आपदा के समय राहत देने की गति भी बहुत धीमी है और इस तरह से लोगों को बसाया नहीं जा सकेगा।
सड़कें बंद होने के कारण सेब भी बागवान नहीं तोड़ पा रहे हैं।उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था लेकिन अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों को बसाने के लिए जमीन कैसे मिलेगी इस बारे भी कोई गंभीर नहीं है।
सिर्फ छीनना जानती है सुक्खू सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों के डीए, मेडिकल बिल छीनते छीनते सरकार अब लोगों का हायर ग्रेड पे छीनने पर आ गई है। दो साल बाद रेगुलर करने का हक सरकार पहले ही छीन चुकी है। कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती को जाब ट्रेनी भी बना दिया है। खाली पड़े पद, आउटसोर्स पर काम कर रहे लोगों की नौकरियां, न्यायालय द्वारा लोगों को मिल चुके वरिष्ठता के लाभ भी सरकार द्वारा घोषित या अघोषित रूप से लगातार छीना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal: मंत्री के काफिले के लिए ट्रैफिक रोकने पर हंगामा, SP बोले- चालान कर दूंगा तो और भड़के लोग, VIDEO
नेता प्रतिपक्ष ने बांटी राहत सामग्री
जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ाथाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित खुनाची गांव का दौरा किया। खुनाची गांव भी वर्षा और भूस्खलन के कारण धंस रहा है कुल 50 घर प्रभावित हैं, जिनमें से 12 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हैं। लोगों को खुनाची स्कूल में रहना पड़ रहा है। गांव तक जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध हो चुकी है, जिससे सेब की फसल खेतों में ही सड़कर खराब हो गई है। उन्होंने प्रभावित परिवारों समस्याएँ सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।