Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मंडी में पैराग्लाइडिंग के दौरान तेज हवा से पायलट का बिगड़ा कंट्रोल, टांग और हाथ में फ्रैक्चर

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:48 AM (IST)

    मंडी में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पायलट तेज हवा के कारण नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बिहार निवासी पायलट जोगिंदरनगर के पहलून गांव में एक घर की छत पर गिर गया जिससे उसकी टांग और बाजू में फ्रैक्चर हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतिकूल मौसम के बावजूद उड़ान की अनुमति कैसे दी गई इसकी जांच की जा रही है।

    Hero Image
    घायल अवस्था नें पायलट को अस्पताल ले जाते लोग

    संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। पैराग्लाइडिंग के दौरान तेज हवा से कंट्रोल बिगड़ने के कारण अनियंत्रित होकर बिहार का पायलट हादसे का शिकार हो गया। मंडी जिले के जोगेंद्रनगर उपमंडल के पहलून गांव में घर की छत पर गिरने से पायलट की टांग व बाजू टूट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा रेफर कर दिया गया है। इसकी पहचान 30 वर्षीय विजय सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह निवासी यादव नगर डाकघर बुधदेव चक फतवा जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है। हादसा शनिवार को दिन में करीब 10:45 बजे हुआ।

    विजय सिंह ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल की बीड़ बिलिंग साइट से उड़ान भरी थी। अचानक मौसम प्रतिकूल हो गया। तेज हवा से पैराग्लाइडर पायलट अनियंत्रित होकर पहलून गांव के दिनेश कुमार के पक्के मकान की छत पर गिर पड़ा। संजय कुमार, राजेश और वार्ड सदस्य संजीव कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ग्रामीण व मेजर ज्ञान चंद बरवाल मौके पर पहुंचे और घायल पायलट को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

    नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के कार्यवाहक प्रभारी डॉ विजेंद्र ने बताया कि पायलट की टांग व बाजू में फ्रैक्चर हुआ है। एएसआइ लाल चंद ने बताया कि घायल पायलट व उसके साथियों से पूछताछ में पता चला है कि जब वे उड़ान भर रहे थे तब मौसम अचानक प्रतिकूल हो गया था। अन्य पायलटों ने बीड़ बिलिंग में ही सुरक्षित लैंडिंग कर ली। हालांकि विभाग ने पहले ही मौसम प्रतिकूल होने का अलर्ट जारी किया था, इसके बावजूद उड़ान की अनुमति कैसे दी गई, यह जांच का विषय है।

    बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पायलटों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मणिकर्ण में पेड़ गिरने से दो महिला पर्यटकों की मौत, मामला दर्ज; छानबीन जारी

    comedy show banner
    comedy show banner