Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मणिकर्ण में पेड़ गिरने से दो महिला पर्यटकों की मौत, मामला दर्ज; छानबीन जारी

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:33 AM (IST)

    कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी के किनारे पेड़ गिरने से दो महिला पर्यटकों की मौत हो गई। ये महिलाएं सूमारोपा में घूम रही थीं जब तूफान के कारण एक पेड़ उन पर गिर गया। मृतकों की पहचान पंजाब की अविनाश कौर और निशू वर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए।

    Hero Image
    नदी किनारे पेड़ गिरने से दो पर्यटक महिलाओं की मौत

     संवाद सहयोगी, कुल्लू। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के सूमारोपा में पार्वती नदी के किनारे पेड़ गिरने से चपेट में आकर दो महिला पर्यटकों को मौत हो गई।

    इनकी पहचान 56 वर्षीय अविनाश कौर पत्नी गुरवचन सिंह निवासी हाउस नंबर 170 वाईएफ ब्लॉक बालवी चिकन कार्नर ऋषि नगर व और 37 वर्षीय निशू वर्मा पत्नी राजन कुमार 7429 गली नंबर छह डब्बा कॉलोनी लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूमारोपा में पार्वती नदी किनारे शनिवार को कुछ पर्यटक चहलकदमी कर रहे थे। इस दौरान तूफान से कायल का एक पेड़ गिर गया। दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गई। हादसा शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। दोनों महिलाओं के स्वजन ने मामला दर्ज करवाने से इन्कार कर दिया। हालांकि पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंपे हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस स्थान पर अकसर पर्यटक नदी किनारे उतरते हैं। मणिकर्ण के साथ गुरुद्वारे के समीप 30 मार्च को पहाड़ी से पेड़ गिरने से छह पर्यटकों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी व पांच लोग घायल हुए थे।

    डीएसपी कुल्लू राजेश ने बताया कि दोनों के शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत स्वजन को सौंप दिए हैं। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।