Himachal News: मणिकर्ण में पेड़ गिरने से दो महिला पर्यटकों की मौत, मामला दर्ज; छानबीन जारी
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी के किनारे पेड़ गिरने से दो महिला पर्यटकों की मौत हो गई। ये महिलाएं सूमारोपा में घूम रही थीं जब तूफान के कारण एक पेड़ उन पर गिर गया। मृतकों की पहचान पंजाब की अविनाश कौर और निशू वर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के सूमारोपा में पार्वती नदी के किनारे पेड़ गिरने से चपेट में आकर दो महिला पर्यटकों को मौत हो गई।
इनकी पहचान 56 वर्षीय अविनाश कौर पत्नी गुरवचन सिंह निवासी हाउस नंबर 170 वाईएफ ब्लॉक बालवी चिकन कार्नर ऋषि नगर व और 37 वर्षीय निशू वर्मा पत्नी राजन कुमार 7429 गली नंबर छह डब्बा कॉलोनी लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।
सूमारोपा में पार्वती नदी किनारे शनिवार को कुछ पर्यटक चहलकदमी कर रहे थे। इस दौरान तूफान से कायल का एक पेड़ गिर गया। दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गई। हादसा शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। दोनों महिलाओं के स्वजन ने मामला दर्ज करवाने से इन्कार कर दिया। हालांकि पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंपे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस स्थान पर अकसर पर्यटक नदी किनारे उतरते हैं। मणिकर्ण के साथ गुरुद्वारे के समीप 30 मार्च को पहाड़ी से पेड़ गिरने से छह पर्यटकों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी व पांच लोग घायल हुए थे।
डीएसपी कुल्लू राजेश ने बताया कि दोनों के शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत स्वजन को सौंप दिए हैं। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।