Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडोह-बगलामुखी रोपवे से अब एक घंटे का सफर मिनटों में करें, पर्यटकों को मिलेगा शानदार अनुभव

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:07 PM (IST)

    पंडोह-बगलामुखी रोपवे (Pandoh-Baglamukhi Ropeway) के शुभारंभ से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए माता बगलामुखी मंदिर तक पहुंचना अब और भी आसान हो गया है। 53.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 750 मीटर लंबे रोपवे से मात्र तीन मिनट में मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। रोपवे में दो ट्रालियां हैं जिनमें से एक में 16 लोग बैठ सकते हैं।

    Hero Image
    पंडोह बगलामुखी रोप-वे का मंदिर के पास बना जंक्शन और रास्ते में लगाया गया पिल्लर। जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। पंडोह में माता बगलामुखी रोपवे से श्रद्धालु व स्थानीय लोग एक घंटे का सफर रोपवे से कुछ मिनटों में तय कर सकेंगे। साथ ही प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद भी उठा सकेंगे। इससे पहले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बगलामुखी मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को मंडी जिले के पंडोह में माता बगलामुखी रोपवे का आरंभ किया। 53.89 करोड़ रुपये से बने 750 मीटर लंबे रोपवे से मंदिर तक तीन मिनट में पहुंच सकेंगे और 14 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी कम होगी। यह आधुनिक प्रौद्योगिकी का अद्भुत प्रारूप है। रोपवे में दो ट्रालियां चलेंगी। एक में 16 लोगों के बैठने की क्षमता है।

    बाखली के लोगों को 50 व पर्यटकों को देने होंगे 250 रुपये

    पंडोह-बगलामुखी रोपवे पर बाखली गांव के लोगों को ही छूट दी है। रोपवे पर एक तरफ जाने के लिए प्रति सवारी वे 30 रुपये देंगे, जबकि दोनों ओर के 50 रुपये लगेंगे। पांच किलो तक का हैंडबैग लोग ले जा सकेंगे। सामान का भार 66 किलो से अधिक हुआ तो अतिरिक्त टिकट लगेगी। टिकट एक दिन के लिए ही मान्य होगी। पर्यटकों को एक तरफ जाने के 150 और दोनों ओर जाने के 250 रुपये देने होंगे। स्थानीय लोगों को आधार कार्ड या अन्य पहचानपत्र दिखाना होगा।

    नेचर पार्क तक पहुंचने में भी होगी सुविधा

    नेचर पार्क बाखली तक पहुंचने में भी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर कुल्लू, मनाली, कसोल व लाहुल स्पीति आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का स्थल बनेगा।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के 6 हजार छाेटे कारोबारी बिना गारंटी लोन के लिए पात्र ,50,000 रुपए तक मिलेगा ऋण

    रोपवे की ट्राली में बैठकर मंदिर तक गए सुक्खू व मुकेश

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पर्यटकों को शानदार अनुभव मिलेगा और स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। सतत पर्यटन को प्रोत्साहित और यात्रा समय को कम करने के साथ रोपवे क्षेत्र के प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित करेगा।

    रोपवे अधोसंरचना के विकास को बढ़ावा देने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ रोपवे की ट्राली में बैठकर मंदिर तक गए। मुख्यमंत्री ने माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: मौसम ने किया निराश, नहीं बुझी घाटी की प्यास; कम बर्फबारी से टूरिस्ट प्लेस वीरान