जोगेंद्रनगर अस्पताल में दो साल बाद शुरू होंगे ऑपरेशन
संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में दो साल बाद सर्जन की नियुक्ति के आदेश जारी

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में दो साल बाद सर्जन की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं। जल्द लोगों को अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एक मेडिसिन विशेषज्ञ की तैनाती के लिए भी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
जोगेंद्रनगर अस्पताल में दो साल से सर्जन न होने के कारण मरीजों के ऑपरेशन नहीं होते थे और मरीजों को अन्य अस्पतालों में जाकर ऑपरेशन करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। अब सरकार ने एक चिकित्सक के आदेश जारी कर दिए हैं।
करीब सवा लाख आबादी के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले अस्पताल में कान, नाक, गला (ईएनटी) व शिशु विशेषज्ञ ही अन्य मरीजों के स्वास्थ्य को जांच रहे हैं। ऐसे में किसी ऑपरेशन आदि की स्थिति में मरीजों को पालमपुर, टांडा या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। निजी अस्पतालों में जाने के लिए लोगों को अधिक जेब भी ढीली करनी पड़ती थी।
मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि अस्पताल में स्वीकृत सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए वह प्रयत्नशील रहे हैं ताकि मरीजों को सभी गंभीर बीमारियों का स्वास्थ्य लाभ सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में ही मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो का सामान विकास करवा रही है। लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना प्राथमिकता है।
--------------
सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में सर्जन की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। सर्जन के पदभार संभाले ही यहां ऑपरेशन आरंभ होंगे। मेडिसिन विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी है।
-रोशनलाल कौंडल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।